Breaking
Sun. May 19th, 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल

By MPHE Dec 15, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल

मोदी ने पीठ थपथपाई, दीया-प्रेमचंद डिप्टी सीएम बने

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान को आज 14वां सीएम मिल गया। राज्यपाल ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं दीया कुमारी-डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिलहाल तीन नेताओं ने ही शपथ ली है, मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी। शपथ समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। समारोह स्थल पर तीन मंच तैयार किए गए, एक मंच पर देशभर से आए साधु-संतों को बैठाया गया है, वहीं दूसरे मंच पर सभी पॉलिटिकल लीडर्स बैठेंगे। तीसरा मंच शपथ के लिए बनाया गया है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और शपथ लेने वाले तीनों नेता बैठे हैं। गहलोत के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे बैठे थे। तीनों हंसी- मजाक करते दिखे। दो दिन पहले ही गजेंद्र सिंह की याचिका पर गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस चलने का फैसला हुआ है। माता-पिता के चरण धोकर शपथ लेने निकले भजनलाल शर्मा राजस्थान में नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 1.05 बजे मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। भजनलाल आज अपने जन्मदिन के अवसर पर ही राजस्थान के मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया। आज शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ में दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post