Breaking
Mon. Apr 29th, 2024

दरोगा को चौकी से खींचकर ले गई एंटी करप्शन टीम

By MPHE Nov 5, 2023

लखनऊ, एजेंसी। लखनऊ में एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम चौकी से खींचकर ले गई। दरोगा खुद को छुड़ाने के लिए हाथ-पैर झटकता रहा। लेकिन एंटी करप्शन टीम ने उसे पीछे से कसकर पकड़ लिया। दरोगा पूरी ताकत लगाकर पकड़ से भागने की कोशिश करता रहा। बमुश्किल टीम के 4-5 लोग दरोगा को घसीटते हुए ले गए और कार में डालकर हरौनी चौकी से पीजीआई थाने ले गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दरोगा का नाम राहुल त्रिपाठी है। वह 2019 बैच का है। बंथरा की हरौनी चौकी का प्रभारी था। शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने उसे एक रेप केस में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। दरोगा के खिलाफ पीजीआई थाने में स्नदर्ज की गई है।

ऐसे बना एंटी करप्शन टीम का ट्रैप प्लान– दरोगा राहुल त्रिपाठी देवरिया का रहने वाला है। कुछ महीने पहले ही बंथरा की हरौनी चौकी का प्रभारी बनाया गया। इससे पहले वह मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात था। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक नूरुल हुदा खान ने बताया कि बुद्धेश्वर के रहने वाले एक होटल मालिक विनोद कुमार ने दरोगा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शनिवार शाम दरोगा ने विनोद को पैसे लेकर बुलाया था । जैसे ही विनोद चौकी के अंदर गए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम भी पीछे से पहुंच गई। रिश्वत लेते हुए दरोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे चलने के लिए कहा। मगर वह साथ चलने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद उसे खींचकर चौकी से बाहर लाया गया। इस दौरान वह खुद को छुड़ाने की लगातार कोशिश करता रहा। एंटी करप्शन की टीम ने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है। टीम के मुताबिक, दरोगा को जैसे ही पता चला कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया तो वह बिफर गया। चौकी से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हुआ ।

By MPHE

Senior Editor

Related Post