Breaking
Mon. May 20th, 2024

Triumph bonneville stealth edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स

By MPHE Dec 9, 2023
Triumph bonneville stealth edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स
Triumph bonneville stealth edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मौजूद है। आज के समय में युवा सबसे अधिक प्रीमियम बाइक्स को खरीदने की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं। वहीं प्रीमियम बाइक बाइक बनाने वाली Triumph ने इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में अपनी बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स को लॉन्च कर दिया है, जिसका डिजाइन और लुक काफी दमदार है। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता UK में पहले ही स्टेल्थ एडिशन मॉडल लॉन्च कर चुकी है और अब ये भारत में भी उपलब्ध है।

ट्रायम्फ स्टील्थ एडिशन रेंज में बॉबर पर्पल स्टील्थ एडिशन,बोनविले T100 ब्लू स्टील्थ एडिशन और बोनविले T120 ब्लू स्टील्थ एडिशन शामिल है। इसके साथ ही स्पीड ट्विन 900 ग्रीन स्टील्थ एडिशन, स्पीड ट्विन 1200 रेड स्टील्थ एडिशन, स्क्रैम्बलर 900 ऑरेंज स्टील्थ एडिशन और मैट सिल्वर फिनिश के साथ T120 ब्लैक स्टेल्थ एडिशन को भी कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है।

Triumph bonneville stealth edition  कीमत

भारतीय बाजार इस मोटरसाइकिल की कीमत 9.09 लाख रुपये से लेकर 12.85 लाख रुपये एक्स शोरुम है, इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी मार्च 2024 में भी शुरू कर दी जाएगी।

Triumph Tiger 900 GT and Rally Pro अनवील

ट्रायम्फ ने 2023 इंडिया बाइक वीक 2023 में अपनी 2024 टाइगर 900 जीटी और टाइगर 900 रैली प्रो एडवेंचर टूरर्स से भी पर्दा हटा दिया है। दोनों बाइक्स में अब अपडेटेड 888cc, इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 9,500rpm पर 107bhp की मैक्सिमम पावर और 6,850rpm पर 90Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। यानी पहले से इस बाइक की मैक्सिमम पावर और टॉर्क में बढ़ोतरी हुई है। Triumph Tiger 900 GT की शुरुआती कीमत 13.95 लाख रुपये और Rally Pro की कीमत 15.95 लाख रुपये की है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post