भोपाल, एजेंसी। तूफान मिचौंग का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा। जबलपुर और शहडोल संभाग में अगले दो दिन तक आंधी-बारिश का अनुमान है। भोपाल में बादल छाए रहेंगे। इससे पहले सुबह घना कोहरा भी रहेगा। इससे पहले सोमवार को दिन में फिर से ठंडक बढ़ गई। भोपाल में तापमान 4.9 डिग्री तक लुढ़क गया। सबसे ठंडा ग्वालियर रहा। यहां तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शिवपुरी में 1 इंच अधिक बारिश हो गई।
से यह तूफान 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा है, जो मंगलवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से टकरा सकता है। इसकी वजह से दो दिन बाद मध्यप्रदेश में मौसम फिर से बदल जाएगा।
इन जिलों में असर: सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तूफान की वजह से जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में असर पड़ेगा। इनमें
जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर शामिल हैं।
11-12 दिसंबर को फिर बारिश का दौरः मध्यप्रदेश में सात दिन से वेस्टर्न डिस्टर्बेस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश और ओलों का दौर रहा, जो 3 दिसंबर को थम गया। हालांकि, रात में भोपाल में 24.9 डिग्री
पहुंचा तापमानः सोमवार को भोपाल में दिन के तापमान में 4.9 डिग्री की गिरावट हुई और यह 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 26.2 डिग्री, जबलपुर में 29.4 डिग्री और उज्जैन में 23.8 डिग्री रहा। इन शहरों में इतना तापमान ग्वालियर और दतिया में हल्की बारिश हुई। मंगलवार बुधवार को फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि तूफान की एक्टिविटी घटने के बाद दिन में धूप खिलेगी और रात में तापमान लुढ़केगा। 11 और 12 दिसंबर को फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।
रहाः बैतूल में 27.5 डिग्री, धार में 25.4 डिग्री, गुना में 23.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 29.4 डिग्री, खंडवा में 27.5 डिग्री, पचमढ़ी में 25.2 डिग्री, रायसेन में 24.6 डिग्री, रतलाम में 25 डिग्री, शिवपुरी में 25 डिग्री, छिंदवाड़ा में 28.3 डिग्री, दमोह में 28.8 डिग्री, खजुराहो में 25.4 डिग्री, मंडला में 30.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 26 डिग्री, नौगांव में 26 डिग्री, रीवा में 27.6 डिग्री, सागर में 24.2 डिग्री, सतना में 28 डिग्री, सिवनी में 27.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 26 डिग्री, उमरिया में 27 डिग्री और मलाजखंड में पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।