पश्चिम बंगाल में ट्रक और ट्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत

हादसे से इलाके में मची अफरातफरी

पश्चिम बंगाल, एजेंसी। प. बंगाल के फरक्का में राधिकापुर एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई। ट्रेन धुलियानगंगा और बल्लालपुर के बीच पटरी से उतर गई। इसके बाद इंजन पटरी से जा उतरा और फिर आग लग गई। इंजन के पटरी से उतरने के बाद इसे तुरंत ट्रेन अलग कर दिया गया ताकि बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। इसे अलग करके आग बुझ गई। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने की खबर भी
सामने आ रही है। इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रिपेयरिंग का काम जारी है और आसपास काफी संख्या में लोग भी इकट्ठे हुए हैं। जब लोगों को पता चला कि ऐसा हादसा हुआ है तो इलाके में काफी अफरातफरी मच गई थी। बताते चलें कि ओडिशा हादसे के बाद से लोग काफी डरे हुए हैं। ऐसे में जब ये खबर सामने आई तो लोगों की हालत खराब हो गई. हालांकि गनीतम रही कि इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया गया तो आग बुझ गई। समय रहते तत्काल सारे काम किए गए, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

मुंबई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। यहां वे सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद पीएम सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस 2023 प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। वे तर्कारली बीच पर नेवी एग्जीबिशन में भी शामिल होंगे।