राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों कोहरे की चपेट में है। इस कारण जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाली फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली से गोवा अहमदाबाद पुणे बिलासपुर और प्रयागराज जानेवाली फ्लाइट्स में देरी हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों कोहरे की चपेट में है। इस कारण जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाली फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली से गोवा, अहमदाबाद, पुणे, बिलासपुर और प्रयागराज जानेवाली फ्लाइट्स में देरी हो रही है। वहीं कई फ्लाइट्स देरी से पहुंची है। बता दें, शनिवार को भी कोहरे की चादर पतली ही रही। इससे दृश्यता के स्तर में भी सुधार हुआ। दूसरी ओर सुबह के तापमान में वृद्धि देखने को मिली जबकि दिन भर ठिठुरन भरी ठंडक का एहसास बना रहा। अगले कई दिनों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 97 से 67 प्रतिशत रहा। सबसे कम अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री मयूर विहार में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री लोधी रोड और रिज क्षेत्र में रहा।
Related Posts
अग्निवीर स्कीम से सैनिकों का अपमान हो रहा
राहुल ने लगाया आरोप शहादत के बाद परिवार को पेंशन भी नहीं सेना ने कहा- 1 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे…
Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्स. बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मौत; क्या पटरी क्रैक होने से हुआ हादसा?
बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने में ट्रेन की…
कोरोना से जयपुर में एक महीने का बच्चा संक्रमित
देशभर में 24 घंटे में 640 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा 265 मामले, 1 की मौत नई दिल्ली, एजेंसी।…