Breaking
Wed. May 1st, 2024

हमास की कैद से छूटी चार साल की अनाथ सात अक्टूबर के हमले में मारे गए थे माता-पिता रिहा हुए बंधक बोले- हमें खाना तक नहीं मिला

By MPHE Nov 27, 2023
हमास की कैद से छूटी चार साल की अनाथ सात अक्टूबर के हमले में मारे गए थे माता-पिता रिहा हुए बंधक बोले- हमें खाना तक नहीं मिला
हमास की कैद से छूटी चार साल की अनाथ सात अक्टूबर के हमले में मारे गए थे माता-पिता रिहा हुए बंधक बोले- हमें खाना तक नहीं मिला

इजराइल, एजेंसी। इजराइल- हमास के बीच सीजफायर डील के तीसरे दिन इजराइल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। जबकि हमास ने 13 इजराइली छोड़े हैं। इसमें एक 4 साल की अनाथ बच्ची भी है। इसका नाम एविगेल एदान है। एविगेल के माता-पिता 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में मारे गए थे। एविगेल को हमास के लड़ाके पड़ोसी के घर से उठा कर ले गए थे। रविवार रात जब वो वापस इजराइल पहुंची तो वहां उसका इंतजार करने के लिए माता-पिता नहीं थे। अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई कैदियों ने बताया है कि हमास ने उन्हें भूखा रखा। रोज खाना नहीं दिया, जो दिया वो काफी नहीं था। ठीक से खाना नहीं मिलने की वजह से कई बंधकों का वजन 5 किलो तक कम हुआ है। हालांकि, रिहा हुए बंधकों को कहीं चोट के निशान नहीं हैं, उन्हें इजराइल ने स्वस्थ बताया है। वहीं, इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की सीमा बढ़ भी सकती है। इसके लिए अमेरिका, मिस्र और कतर इजराइल पर दवाब डाल रहे हैं। वेस्ट बैंक में जलाए जा रहे फिलिस्तीनियों के घरः वेस्ट बैंक में रह रहे इजराइली लोग वहां के फिलिस्तीनी लोगों की जमीन छीन रहे हैं और उन पर कब्जा कर रहे हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनियों के घरों को जलाया जा रहा है। वहां हिंसा की जा रही है। जेनिन के पास रह रहे एक शख्स ने बताया कि इजराइली सेटलर्स उनके इलाके में अपने मवेशी छोड़ देते हैं। उनके पेड़ काट देते हैं। हथियारबंद इजराइलियों का उन्हें निहत्थे रहते हुए सामना करना पड़ता है जंग के बाद से इजराइली सेना वेस्ट बैंक में रेड कर रही है। इसी बीच वहां रह रहे इजराइली फिलिस्तीनियों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं। रेड की वजह से लोगों और सैनिकों के बीच झड़पें हुई। इसमें वेस्ट बैंक में रह रहे 237 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। वहीं 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
वहीं, हमास ने सीजफायर के तीसरे दिन यानी 26 नवंबर को बंधकों के तीसरे बैच में 13 इजराइलियों को आजाद किया। इसमें एक रूसी नागरिक है। आजाद हुए 13 इजराइलियों में 4 साल की अमेरिकी इजराइली एविगेल इदान और 84 साल की

By MPHE

Senior Editor

Related Post