ट्रकों-कॉमर्शियल वाहनों पर रोक जारी; बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों पर बैन की संभावना
नई दिल्ली। दिल्ली में दीपावली के बाद प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार हो गया है। सुबह 7 बजे दिल्ली के बवाना में एक्यूआई 442, जहांगीरपुरी में 441, आनंद विहार में 412, एनसीआर में 412 और एयरपोर्ट के पास 401 रिकॉर्ड किया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने-जाने वाली डीजल बसों पर बैन लग सकता है। सिर्फ इलेक्ट्रिक, डीजल बसों को एंट्री दी जाएगी। दिल्ली सरकार छठ पर्व के बाद ये नियम लागू कर सकती है। दिल्ली में 5 नवंबर से प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है। अगले चार दिन तक धुंध की स्थिति बनी रहेगी। प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज रिव्यू मीटिंग बुलाई है।
पराली को लेकर पंजाब के सभी जिलों में रेड अलर्ट
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब सरकार ने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की पहल की है। पंजाब में स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने राज्य के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। हलक्क अर्पित शुक्ला ने बताया कि पराली जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था। जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा था कि प्रदूषण को लेकर हमारा सब खत्म हो रहा है। दिल्ली को हर साल इस दौर से नहीं गुजरने दिया जा सकता। अगर हमने एक्शन लिया तो हमारा बुलडोजर रुकेगा नहीं।