शुभ संवत 2080, शाके 1945, सौम्य गो, कार्तिक शुक्ल पक्ष, शरद शिशिर ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि चौथ ऋत, शुक्रवार, पू.षा. नक्षत्रे, घृत योगे, विवकरणे, धनु की चंद्रमा, भद्रा सुबह 10/54 विनायकी चौथ ऋत, व्यापार मुहूर्त, वृश्चिक के रवि वृश्चिक भोम तथापि पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल- आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान, जिद्दी, हठी, स्वाभिमानी, कुशल शासक, प्रशासक तथा कमीशन एजेंट, दलाल तथ उत्तम वृत्ति वाला, बैंक कर्मचारी, लिपिक कैशियर, अकाउन्टेंट, लेखापाल तथा ब्रांच मैनेजर, प्रबंधक तथा दानीमानी, भूमिभवन का व्यापारी होगा।
मेष राशि– स्वजनों व मित्रों से वाद-विवाद कार्यकारी क्षेत्र में अड़चने अवश्य ही बनेंगी, ध्यान रखें।
वृष राशि– उच्च पद की प्राप्ति अनेक सुखों का योग तथा उच्च वर्ग का सानिध्य प्राप्त होगा।
मिथुन राशि- अनेक तरह की बाधाएं मानसिक एवं व्यावसायिक रुकावटें पैदा करेंगी
कर्क राशि– न्यायालयीन कार्यों में सफलता व शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि– सत्संग एवं स्वास्थ्य में लाभ होगा तथा संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देना हितकर होगा।
कन्या राशि– कार्य व्यवसाय में अर्थलाभ होगा, विभागीय कार्य एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
तुला राशि– धन प्राप्ति का योग है। भाग्य साथ देगा, किसी कीमती वस्तु की खरीदी का योग है।
वृश्चिक राशि– दुष्टों की संगति से बचने का प्रयत्न करें, शत्रु पक्ष कार्य में बाधा पहुंचायेंगे ।
धनु राशि– सांसारिक सहयोग मिलेगा, बच्चों से परिवार में सुख शांति का वातावरण बनेगा।
मकर राशि– कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा, पारिवारिक सुख की प्राप्ति का योग बन रहा है।
कुंभ राशि– न्यायालयीन कार्यों में सफलता अवश्य ही मिलेगी, समय और स्थिति से साथ चलें ।
मीन राशि– कार्य व्यवसाय अर्थलाभ विभागीय कार्यो पर ध्यान देना होगा, रुके कार्य बन जाएंगे