नई दिल्ली, एजेंसी । देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप का आईपीओ अगले हफ्ते आने की संभावना है। टाटा टेक्नोलॉजीज के इश्यू के रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ-साथ विदेशी निवेशकों को भी बेसब्री से इंतजार है। अमेरिका के कई जाने-माने इनवेस्टर्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इनमें मोर्गन स्टेनली इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, ब्लैकरॉक और कुछ हेज फंड शामिल हैं। ये फंड्स करीब 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर कंपनी में निवेश कर सकते हैं। टाटा की यह कंपनी ऑटो और एयरोस्पेस TATA कंपनियों को इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है। टाटा ग्रुप का यह करीब दो दशक में पहला आईपीओ है। इस आईपीओ का आकार 35 से 37.5 करोड़ डॉलर हो सकता है। टाटा टेक्नोलॉजीज की पेरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले महीने इसमें 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। इसमें से 9 फीसदी हिस्सेदारी टीपीजी ने 1,614 करोड़ रुपये में खरीदी थी। पुणे की इस कंपनी में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह 8.96 फीसदी हिस्सेदारी अल्फा टीसी और 4.48 फीसदी हिस्सेदारी टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की है। यह टाटा संस के मौजूदा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल में यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होगा। आईपीओ की सुगबुगाहट के साथ ही ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के अनलिस्टेड शेयरों की मांग बढ़ गई है। पिछले कुछ दिन में ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40 रुपये बढ़कर 275 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने अब तक इस इश्यू के आकार का खुलासा नहीं किया है लेकिन वैल्यूएशन के हिसाब से विशेषज्ञों का मानना है कि यह 3,800 से 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें 95,708,984 शेयरों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स 8.11 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी जबकि बाकी शेयर अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ बेचेगी । इस इश्यू में 10 फीसदी कोटा टाटा मोटर्स के पात्र शेयरहोल्डर्स के लिए रखा गया है।
Related Posts
त्योहारी सीजन में लगा बड़ा झटका, 8 महीने के हाईलेवल पर पहुचे गेहूं के दाम
नई दिल्ली, एजेंसी। त्योहारों के पहले गेहूं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। फेस्टिव सीजन के…
सोना बढ़कर 61 हजार, चांदी लगभग 72 हजार रुपए
नई दिल्ली, एजेंसी। दो दिन की सुस्ती के साथ शुरुआत के बाद गुरुवर को सोने और चांदी के वायदा भाव…
शेयर बाजार की ऐतिहासिक उड़ान… सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार, निफ्टी ने भी किया कमाल
मुंबई, एजेंसी। सेंसेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन…