शुभ संवत 2080, शाके 1945, सौम्य गो, कार्तिक कृष्ण पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि द्वादशी, शुक्रवासरे, हस्त नक्षत्रे, विव योगे, तैतिल करणे, कन्या की चंद्रमा, प्रदोष ऋत, धन तेरस, धनवंतरी जयंती, अन्न प्रासन्न, वाहन क्रय विक्रय मुहूत, सांय दीप दानम यमाय दीप दानम शुभ
तथापि पश्चिम दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल- आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान, चतुर, चपल, चंचल, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता, अधिवक्ता, शासक, प्रशासक, धर्म चिन्तक, प्रवर्तक तथा प्रतिमा स्थापित करने वाला महाधीश योगी होगा।
मेष राशि: स्थानांतरण, विवाद, लाभ, शारीरिक कष्ट होगा, मनोविनोद होगा।
वृष राशि: कुसंग से हानि, यात्रा से कष्ट विवाद तथा रोग आदि का भय बने, खानापान में ध्यान दें।
मिथुन राशि: घर में शुभ कार्य हेंगे, धार्मिक यात्रा होगी, स्वजन सुख उत्सव में शामिल होंगे।
कर्क राशि: मित्रों से लाभ, घर तबादला का योग बने तथा राजनीति से प्रेरित कार्य होवे ।
सिंह राशि: पदोन्नति होगी, विद्या बाधा कष्ट होगा तथा अपव्यय होगा, व्यर्थ हानि से बचें।
कन्या राशिः संतान से सुख प्राप्त होवे, राज्य शासन से लाभ तथा शत्रुओं से भय बना रहे।
तुला राशि: शारीरिक कष्ट, जायदाद में वृद्धि तथा पाहू को कष्ट, शारीरिक रोग भय होवे ।
वृश्चिक राशिः रुके कार्य बनें, कार्य सिद्ध होगे, उत्तम व्यापार, रोजी रोजगार से लाभ होगा।
धनु राशि : संतान को कष्ट, विद्या में बाधा तथा कुसंग से हानि तथा नौकरी पेशा में हानि।
मकर राशि: उत्सव आनंद में सम्मिलित होना पड़ेगा, शत्रुभय, कष्ट-लाभ होवें, ध्यान दें।
कुंभ राशि: किसी से विवाद होवे, अपयश से बचे, उत्सव में पहुंचने से सुख लाभ होवे ।
मीन राशि: संतान से सुख, भाई को कष्ट, धार्मिक कार्य में व्यय होगा, विशेष हानि होगी।