Breaking
Mon. May 20th, 2024

प्योर ईवी दे रही नए कस्टमर्स को 40,000 रुपये का कैशबैक

By MPHE Nov 8, 2023

नई दिल्ली, एजेंसी । प्योर ईवी कंपनी ने अपने नए कस्टमर्स को 40,000 रुपये का कैशबैक रेफरल ऑफर देने का भी ऐलान किया है। कंपनी देशभर में 6 से 9 नवंबर के बीच व्हीकल एक्सचेंज कैंप लगा रही है, जहां ग्राहक अपने पुराने टू-व्हीलर को कंपनी को बेचकर नईप्योर ईवी टू-व्हीलर खरीद सकते हैं। अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर ग्राहक 15,000- 20,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। प्योर ईवी व्हीकल एक्सचेंज और रेफरल स्कीम का फायदा उठाते हुए ग्राहक नई स्कूटर पर कुल 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। प्योर ईवी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाले अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक है। कंपनी ने 1 लाख वर्ग फुट से अधिक की एक समर्पित ईवी विनिर्माण इकाई स्थापित की है, जहां ईवी पावरट्रेन विकास और परीक्षण के लिए एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी है। कंपनी नेपाल और भूटान जैसे दक्षिण एशियाई देशों में प्रमुखता से अपने से उत्पाद का निर्यात करती है। प्योर ईवी ने हाल ही में ईप्लूटो जी मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। 201 किलोमीटर की रेंज वाले इस इलेक्ट्रिक को 1,14,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ईप्लूटो 7जी मैक्स अब पूरे भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस त्योहारी सीजन से स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने की तैयारी में है। अगर फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड और स्मार्ट एआई जैसे फीचर्स के साथ आता है। जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैटरी की सेहत को बनाए रखेगा। कंपनी इस ई-स्कूटर पर 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और 70,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। ईप्लूटो जी मैक्स 3.5 केडब्ल्यूएच की बैटरी से लैस है जो एआईएस-156 प्रमाणित है और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इस पावरट्रेन की अधिकतम शक्ति 2.4 किलोवाट है और यह तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि ईप्लूटो जी मैक्स को सात अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर और कई सेंसर के साथ तैनात किया गया है, जो स्मार्टफोन की तुलना में अधिक शक्तिशाली प्रोसेसिंग प्रदान करते हैं। यह प्योर ईवी को भविष्य में ओटीए फर्मवेयर अपडेट लेने में सक्षम बनाएगा।

By MPHE

Senior Editor

Related Post