नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की । रोहित ने कहा कि अगर ये दोनो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करते तो भी मैं टीम में शामिल करता। शमी ने इस विश्व कप में पहले 4 मैच नहीं खेले थे । इसके बाद भी विश्व कप 2023 में उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक 16 विकेट लिए हैं। शमी ने केवल 26 ओवर में ये विकेट लिए । उनका स्ट्राइक रेट 9.7, औसत 7 और इकोनॉमी रेट 4.30 रहा। वहीं अय्यर ने विश्व कप की अपनी पहली 6 पारियों में तो कुछ विशेष नहीं किया और वह केवल एक अर्धशतक लगा पाये पर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाये। रोहित ने श्रेयस
को लगातार अवसर देने के सवाल पर कहा, अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करते और भरोसे पर खरा नहीं उतरते तो भी मेरा इन पर विश्वास कम नहीं होता। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को आजादी देना जरूरी है। उन्हें यह समझाना अहम होता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है और मैं यह भी समझता हूं कि हर मैच में खिलाड़ी बेहतर नहीं कर सकता। ऐसे में आपको उन खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा जिन्होंने पूर्व में टीम के लिए अच्छा किया था। भारतीय शमी को लेकर कहा कि वह शुरुआती कुछ मुकाबलों में शमी अंतिम – 11 का हिस्सा नहीं थे पर वापसी के बाद से पिछले 4 मैच में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, वो उनकी मजबूत मानसिकता और एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी क्षमताओं को दिखाता है । अय्यर के साथ भी ऐसा ही है, वो शुरुआत में अपने स्तर के मुताबिक रन नहीं बना पा रहे थे पर पिछले दो मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर अपनी क्षमताएं दिखाई।