Breaking
Sun. May 5th, 2024

राशिफल (6 नवम्बर 2023 का )

By MPHE Nov 5, 2023
राशिफल (6 नवम्बर 2023 का )
राशिफल (6 नवम्बर 2023 का )

शुभ संवत 2080, शाके 1945, सौम्य गोथ, कार्तिक कृष्ण पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि नवमी, सोमवासरे, अश्लेषा नक्षत्रे, शुभ योगे, तैतिलकरणे, सिंह की चंद्रमा, वृश्चिक, बुध 1/10 रिक्ता दोष तथापि पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी

आज जन्म लिए बालक का फल………
आज जन्म लिया बालक मूड़ी, ड्राइवर, सेल्समेन, ट्रांसपोर्ट, ट्रक, बस, जीप मालिक, लकड़ी का ठेकेदार, भूमि भवन का मालिक तथा उत्तम वृत्ति वाला योगी, वक्ता, अधिवक्ता, शासक, प्रशासक, राजनेता, पार्टी का संगठक तथा विधायक एवं राजमंत्री योग बनेगा।

मेष :- पाहु सुख, पुत्र सुखधर्म रहेगा, यश प्रतिथ की प्राप्ति होगी, कार्य अवश्य बनते रहेंगे

वृष :- मानसिक कार्य में रुचि, इच्छित कार्य की पूर्ति होगी तथा शुभ समाचारों की उत्तम प्राप्ति होगी।

मिथुन :- कर्म क्षेत्र में विफलता, अव्यवस्थित जीवन, रोग उपद्रव तथा भय होगा, समय का ध्यान दें।

कर्क :- प्रभावशाली कार्य करने का अवसर मिलेगा, अच्छे लोगों की संगति व सहायता अवश्य मिलेगा।

सिंह :- कोई मित्र शत्रुवत चेष्टाकर हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे, अभीष्ट कार्य में सफलता मिलेगी।

कन्या :- व्यापार में वृद्धि होने व व्यापार में हानि ही तथा स्वजनों से मेल मिलन होगा ।

तुला :- राजकीय प्रतिथ, अनेक योजना में आर्थिक व्यवहारिक लाभ अवश्य ही होवे ।

वृश्चिक :- भौतिक सुख साधनों में कमी, प्रियजनों की उपेक्षा तथा पारिवारिक क्लेश अवश्य होगा।

धनु :- कार्य सिद्ध, व्यावहारिक शिथिलता का निवारण होगा तथा गृहस्थ जीवन उत्तम सुखी होगा।

मकर :- दुर्जन व्यक्तियों से कष्ट, अनियमित दिनचर्या तथा मानसिक व्यथा, कष्ट अवश्य होवे।

कुम्भ :- लापरवाही अनिद्रा से कार्य संभव तथा सामान्य सुविधा अवश्य बने ।

मीन :- सामान्य व्यवहार का आचरण करना उचित होगा, व्यवसायिक यात्रा अवश्य होगी।

By MPHE

Senior Editor

Related Post