Breaking
Thu. May 9th, 2024

मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ी, घना कोहरा भी छाया

By MPHE Dec 9, 2023
मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ी, घना कोहरा भी छाया
मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ी, घना कोहरा भी छाया

भोपाल, एजेंसी। बादल छंटने और आसमान साफ होने से मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। शनिवार सुबह कोहरा छाया और तेज ठंड भी पड़ी। ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 25 डिग्री और रात का तापमान 14 डिग्री के नीचे आ गया है। अगले 2 दिन यानी 10 दिसंबर तक ऐसी ही सर्दी रहेगी। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले, शुक्रवार को कई
इलाकों में दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिली। भोपाल में तापमान 25.8 डिग्री, ग्वालियर में 26.3 डिग्री, इंदौर में 25.6 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री और जबलपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल, रायसेन और विदिशा में ओस गिरी। शाजापुर में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई। सर्द हवाएं चलीं।
इसलिए बढ़ रहा ठंड का असरः सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तूफान % मिचौंग% कमजोर हो गया है, लेकिन नमी अभी भी है। दूसरी ओर हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है। इससे भी ठंड बढ़ रही है। कई शहरों में रात में भी पारे में गिरावट हुई है। दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मध्यप्रदेश में पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ। उमरिया में यह 11.3, ग्वालियर में 12, छिंदवाड़ा में 12.1, सागर में 12.3, रीवा में 12.4 डिग्री पर रिकॉर्ड हुआ। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 17 डिग्री टेम्प्रेचर रहा। शुक्रवार को प्रदेश के सिवनी में दिन का तापमान 20.4 डिग्री रहा। टीकमगढ़ में 24 डिग्री, सीधी में 24.6 डिग्री, मलाजखंड में 22.9 डिग्री, उमरिया में 26.4 डिग्री, रीवा में 24.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.4 डिग्री, मंडला में 24.4 डिग्री, खजुराहो में 25.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 24.5 डिग्री, दमोह में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । सइसी तरह बैतूल में 24.2 डिग्री, गुना में 26.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 26.8 डिग्री, खंडवा में 26.1 डिग्री, खरगोन में 26.2 डिग्री, पचमढ़ी में 20.4 डिग्री, रायसेन में 23.2 डिग्री, रतलाम में 27 डिग्री, शिवपुरी में 24.2 डिग्री तापमान रहा।

By MPHE

Senior Editor

Related Post