2024 Honda CBR650R स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हुई ग्लोबली पेश, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

2024 Honda CBR650R स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हुई ग्लोबली पेश, भारत में अगले साल होगी लॉन्च
2024 Honda CBR650R स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हुई ग्लोबली पेश, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

अपडेटेड होंडा CBR650R को इटली में चल रहे EICMA 2023 को पहली बार पेश किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि ये स्पोर्ट्स-टूरिंग मोटरसाइकिल को अगले साल 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या मिला है नया अपडेट।

2024 Honda CBR650R लुक और डिजाइन

लुक और डिजाइन के बारे में बात करें तो यह अपकमिंग अपडेटेड बाइक में पहले की कंपैरिजन में और भी शॉर्प हो गई है, जो पहले की तुलना में CBR1000RR-R फायरब्लेड पर अधिक निर्भर करती है। हालांकि इसकी डिजाइन भाषा अभी भी पुरानी वाली बाइक से मिलती जुलती है। इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि होंडा ई-क्लच सिस्टम को एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है

2024 Honda CBR650R फीचर्स

इस अपडेटेड बाइक में ऑटोमैटिक क्लच सिस्टम दिया गया है, जो क्लच को कन्वेंशनल इस्तेमाल करने में हेल्प करता है। हालांकि इस सिस्टम की वजह से बाइक का वजन 2 किलो तक बढ़ गया है। इसके अलावा होंडा सीबीआर650आर होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), डुअल-चैनल एबीएस, फुल-एलईडी लाइटिंग और कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है।

रेसिंग और कम्फर्ट एक्सेसरी पैक

Hodna CB650R को दो एक्सेसरी पैक- रेसिंग और कम्फर्ट के साथ पेश किया जा रहा है। रेसिंग किट एक क्विकशिफ्टर, रंग-मिलान वाली पिलियन सीट और एक लंबी स्मोक्ड स्क्रीन ऑफर कर रही है। यह कार्बन-लुक टैंक पैड, ऑयल-लेवल गेज और टैंक ग्रिप्स के साथ भी आता है। ‘कम्फर्ट’ पैक में हीटेड ग्रिप्स, तीन लीटर का टैंक बैग और 15 लीटर का पिलियन सीट बैग शामिल है।