एशियाई पैरा खेलों में शैलेश सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्वर्ण

एशियाई पैरा खेलों में शैलेश सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्वर्ण
एशियाई पैरा खेलों में शैलेश सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्वर्ण

महिला वर्ग में प्राची को रजत

नई दिल्ली, एजेंसी । भारत के तीन खिलाड़ियों प्रणव सूरमा, शैलेश कुमार और निषाद कुमार ने चीन के हांगझोउ में शुरु हुए एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार शुरुआत की है। वहीं महिलाओं की कैनो वीएल2 स्पर्धा में प्राची यादव ने 1.03.147 का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही रजत पदक हासिल किया। प्रणव ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शुरुआती दिन पुरुषों की क्लब थ्रो एफ5 1 स्पर्धा में नया रिकार्ड बनाने हुए स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा का रजत और कांस्य पदक भी भारतीय खिलाड़ियों को ही मिला। प्रणव ने 30.01 मीटर के प्रयास के साथ ही एशियाई पैरा खेलों का नया रिकॉर्ड कायम करते हुए ये स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि धरमबीर (28.76 मीटर) और अमित कुमार (26.93 मीटर) के साथ ही दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं पुरुषों की ऊंची कूद टी63 श्रेणी में भारत के शैलेश कुमार ने 1.82 मीटर की रिकॉर्ड छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) के साथ ही रजत पदक जीता। इसके अलावा निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 वर्ग में 2.02 मीटर के प्रयास के साथ ही दिन का तीसरा स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत के ही राम पाल ने 1.94 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।