शुभ संवत 2080, शाके 1945, सौम्य गोष्ठ, आश्वनि शुक्ल पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि द्वादशी / त्रियोदशी, गुरुवार, पूर्व भाद्र पद नक्षत्रे, ध्रुव योगे, वालव करणे, कुंभ की चंद्रमा, प्रदोष ऋत, अन्न प्रासन्न सूती स्नान, वृक्षारोपण, व्यापार धान्य छेदन, लघु वृक्षारोपण, खरीद फरोख्त मुर्हत, वाहन खरीद मुर्हत, तथापि पश्चिम दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिया बालक………
आज जन्म लिया बालक जिद्दी हठी, दार्शनिक, सुंदर सुशील, सैनिक, सिपाही मेजर तथा कर्नल, ब्रिगेडियर तथा सेना नायक, दाता नायक, उत्तम वृत्ति वाला, कुशल वक्ता, अधिवक्ता, दानीमानी, योगी, भोगी तथा सुंदर कार्यकर्ता होवेगा ।
मेष :- मानसिक अशांति से कार्य में अवरोध होगा, आवास परिवर्तन से परेशानी होगी।
वृष :- अचल संपत्ति से लाभ होगा पर गृहस्थी की चिंता रहेगी, कार्य में सफलता मिलेगी।
मिथुन :- स्वयं के विवेक से किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, दूसरों के कार्य से लाभ होगा।
कर्क :-परिवार एवं समाज का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मुकदमों में हानि अवश्य हेवेगी ।
सिंह – गृह संपत्ति के निर्माण कार्य से सफलता मिलेगी, बिगड़े काम बनने का योग है।
कन्या :- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी, राजनीति के क्षेत्र में उन्नति होगी।
तुला :- भागीदारी के कार्यों में सावधानी रखें लापरवाही करने से बचें, परेशानी से बचें।
वृश्चिक :- दैनिक कार्य में सावधानी रखें कोई नया कार्य प्रारंभ होने के आसार बनेंगे।
धनु :- वाहन, जमीन, जायजाद खरीदने में परेशानी होगी मतभेद बनेंगे, ध्यान रखें।
मकर :- कार्य योजना बनेगी, वाहन से सुख, नौकरी में लाभ व उन्नति होगी ।
कुम्भ:- कार्य कुशलता से संतोष सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी तरक्की होगी।
मीन :- वाहन चलाने में सावधानी रखें, शारीरिक परेशानी तथा पीड़ा का आभास होगा