खड़गे या राहुल हो सकते हैं प्रधानमंत्री के उम्मीदवार इंडिया अलायंस की सरकार बनने का चांस

खड़गे या राहुल हो सकते हैं प्रधानमंत्री के उम्मीदवार इंडिया अलायंस की सरकार बनने का चांस
खड़गे या राहुल हो सकते हैं प्रधानमंत्री के उम्मीदवार इंडिया अलायंस की सरकार बनने का चांस

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि अगामी लोकसभा चुनावों में अगर इंडियाअलायंस जीतती है तो, कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेट किया जा सकता है। थरूर ने कहा कि अगले साल के चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि विपक्ष एकजुट हो चुका है और बहुत प्रबल संभावना है कि इंडिया अलांयस भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को पछाड़कर सत्ता में आ जाए। ये बातें उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक कंपनी के ऑफिस के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं।
थरूर बोले- कांग्रेस एक परिवार की पार्टी- उन्होंने कहा कि नतीजे सामने आने के बाद, इस गठबंधन के नेताओं को मिलकर एक कैंडिडेट को चुनना होगा । मेरा अंदाजा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम दिया जा सकता है, ऐसे में वे देश के पहले दलित पीएम होंगे। थरूर ने कहा कि खड़गे के अलावा राहुल गांधी का नाम दिया जा सकता है, क्योंकि कई मायनों में कांग्रेस को एक परिवार चला रहा है। थरूर ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, वो उसे बखूबी निभा सकेंगे। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। ष्टरूशिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्ताल को उतारा गया है।