एएनआई, नई दिल्ली। Covid-19 Cases in India नए साल से पहले देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नहीं ले रही है। भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 743 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3997 हो गई है। साल 2023 के खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, लेकिन देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नहीं ले रही है। भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 743 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 743 नए मामले दर्ज किए गए। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,997 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हुई है। केरल में तीन, कर्नाटक में दो और छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। देश में एक दिन पहले 797 नए केस मिले थे। हालांकि, एक दिन बाद देश में कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि, मौत का आंकड़ा एक दिन पहले के मुकाबले बढ़ा है। शुक्रवार को कोरोना से पांच लोगों की जान गई थी, जबकि आज सात लोगों की मौत हुई है। बता दें कि 28 दिसंबर तक देश में कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं। COVID-19 के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था। इसे देखते हुए देश भर में एडवाइजरी जारी की गई है। अब तक मिले इतने केस केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में साल 2020 के बाद से 4 करोड़ 50 लाख 12 हजार 484 केस सामने आए हैं। इसके अलावा देश में COVID-19 मामलों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,358 हो गई है।
Related Posts
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- यूपी में पांच नए एयरपोर्ट शुरू होने वाले हैं…
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच नए एयरपोर्ट का उद्धाटन किया…
दिल्ली में इजरायली एंबेसी के पास धुआं देख अफरातफरी, मौके पर पहुंचे सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी
नई दिल्ली। Israel Embassy in New Delhi नई दिल्ली जिले स्थित इजरायली दूतावास के पीछे खाली प्लॉट में धुआं उड़ता…
मालदीव में पीएम मोदी से माफ़ी मांगने की अपील और जयशंकर की पड़ोसी देशों पर यह टिप्पणी
देश का सत्ता पक्ष राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के नेतृत्व में चीन की तरफ़ नज़र आता है. वहीं विपक्षी दल भारत…