मानव सेवा, स्वास्थ्य, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों की शिक्षा, व धर्म के प्रचार प्रसार के साथ ही युवा उत्थान के प्रति समर्पित दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 28 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर “मेन” के तत्वावधान में रविवार 3 मार्च को सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह में आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश विनायका जी, महासचिव विपुल बाँझल, कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से लगभग 375 से अधिक ग्रुप एवं सभी 16 रीजन के वरिष्ठ पदाधिकारी व राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
फेडरेशन की स्थापना 1994 में जैन रत्न स्व. प्रदीप कासलीवाल जी द्वारा की गई थी।
उपरोक्त जानकारी दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी विनायका एवं राष्ट्रीय महासचिव विपुल जी बाँझल की गरिमामयी उपस्थिति में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर “मेन” के अध्यक्ष योगेश सीमा जैन, कांफ्रेंस चेयरमैन मुल्कराज अंजलि बादशा, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत प्रियांशी जैन, निवृतमान अध्यक्ष विकास शिखा जैन, ग्रुप उपाध्यक्ष नितिन राशी जैन द्वारा प्रेसवार्ता में संयुक्त रूप से प्रदान की गई।
इस अवसर पर फेडरेशन के अतिरिक्त महासचिव विनय अनीता जैन, महाकोशल विंध्य रीजन अध्यक्ष प्रदीप ममता, ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आजाद सीमा जैन, प्रशांत प्रिया जैन सहित स्थानीय अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में 2 मार्च को प्रसिद्ध जैन भजन गायक अवशेष बेंटिया एवं ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जावेगा।
3 मार्च रविवार को अधिवेशन व बैनर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम आयोजित होगा तथा फेडरेशन व ग्रुपों के माध्यम से समाज के उत्थान हेतु भविष्य की योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की जावेगी। तत्पश्चात विगत वर्ष 2023 में ग्रुपों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु फेडरेशन द्वारा ग्रुपों को अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।