रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी के नारे से गूंजा भंवरताल उद्यान

रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी के नारे से गूंजा भंवरताल उद्यान
रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी के नारे से गूंजा भंवरताल उद्यान

शौर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की भंवरलाल स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र “चन्देलों की बेटी थी, गौंडवाने की रानी थी, चण्डी थी, रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी” के नारे से गूंज उठा। इस अवसर पर सांसद वी डी शर्मा और राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं राकेश सिंह तथा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।