Breaking
Mon. Apr 29th, 2024

अमेरिकी हमले का न्यूक्लियर अटैक से जवाब देंगे

By MPHE Dec 31, 2023
अमेरिकी हमले का न्यूक्लियर अटैक से जवाब देंगे
अमेरिकी हमले का न्यूक्लियर अटैक से जवाब देंगे

पियोंगयंग, एजेंसी। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 2024 के लिए अपना प्लान बताया है। किम जोंग उन नए साल में 3 और जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। नॉर्थ कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया 2024 में और परमाणू हथियार बनाएगा। तो अधिकारियों को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा। नॉर्थ कोरिया के अधिकारी ने तानाशाह किम जोंग उन ने ये बातें वर्कर्स पार्टी की एक बैठक में कही हैं। ये बैठक अगले वर्ष देश के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए रखी थी। किम ने मीटिंग में साफ कर दिया कि वे देश में हथियारों का जखीरा बढ़ाने के लिए परीक्षण जारी रखेंगे। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम ने पार्टी मीटिंग के दौरान कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों की वजह से कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच गया है। किम ने कहा कि हमें जंग लड़ने के लिए अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। अगर अमेरिका और उसके मित्र देश सैन्य टकराव करते हैं, तो हम परमाणु हमले के साथ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 3 साल बाद अगस्त 2023 में रूस के दौरे पर गए। पहले की तरह किम ने नॉर्थ कोरिया से रूस का सफर अपनी लग्जरी ट्रेन से किया। रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में उनकी मुलाकात रूस के राष्टपति व्लादिमिर पुतिन से हुई। दोनों नेता यहां एक-दूसरे से बड़ी गर्मजोशी के साथ मिले थे। दोनों के बीच 40 सैकेंड का हँडशेक किया था। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मुलाकात के बाद किम जाँग उन और पुतिन ने एक-दूसरे को राइफल्स गिफ्ट की। पुतिन ने किम जोंग उन को स्पेस में पहना जाने वाला दस्ताना भी गिफ्ट किया। इसे रूस के अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस विजिट के दौरान पहना था। नॉर्थ कोरिया में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ने के कारण तानाशाह किम जोंग उन ने एक सीक्रेट आदेश जारी करके सुसाइड को बैन कर दिया। उन्होंने इसे देशद्रोह बताया। आदेश में अधिकारियों को आत्महत्याओं को रोकने की जिम्मेदारी दी गई। अगर पूरे नॉर्थ कोरिया में देशद्रोह का कोई भी मामला सामने आया रेडियो फ्री एशिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। साउथ कोरिया की एक स्पाई एजेंसी के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में मई तक पिछले साल की तुलना में सुसाइड के 40त्न ज्यादा मामले दर्ज किए गए। चोंगजिन प्रान्त में इस साल सुसाइड के 35 मामले सामने आए। लोगों ने सुसाइड नोट में वहां के सोशल सिस्टम की आलोचना की है। उन्होंने आत्महत्या का कारण बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी बताया। नॉर्थ कोरिया ने मार्च 2023 में पहली बार अपने परमाणु हथियार दुनिया को दिखाए। चष्टद्र ने इन हथियारों की फोटो जारी की थी। इनमें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने वहां के न्यूक्लियर वेपन इंस्टीट्यूट का दौरा कर नए परमाणु हथियारों और दुश्मन पर काउंटर अटैक ऑपरेशन का मुआयना करते दिखाई दिए थे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post