Breaking
Mon. May 6th, 2024

जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा

By MPHE Dec 29, 2023
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा

बोले- चुनाव में सक्रियता के चलते फैसला लिया, अब नीतीश संभालेंगे पार्टी की कमान

नई दिल्ली/पटना, एजेंसी। दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। अब नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नया अध्यक्ष बनना तय है। इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। शाम 4 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश के नाम का ऐलान हो सकता है। ये दूसरी बार होगा जब पार्टी की कमान नीतीश कुमार के हाथ में होगी। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव दसई चौधरी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में विजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार का नाम पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए रखा। पार्टी के अधिकांश प्रमुख नेताओं की राय थी कि प्रमुख चेहरा होने के नाते 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले उन्हें संगठन की कमान संभालनी चाहिए। जिसका कार्यकारिणी मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने समर्थन किया । इसके बाद नीतीश ने कहा कि आपलोगों का जब आग्रह है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। ललन सिंह ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा- मैं बहुत समय तक पार्टी अध्यक्ष रह चुका हूं। मुझे चुनाव लड़ना है, पार्टी में दूसरे काम भी करने हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post