Breaking
Mon. May 6th, 2024

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की पहली टेस्ट जीत

By MPHE Dec 26, 2023
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की पहली टेस्ट जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की पहली टेस्ट जीत

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां खेले गये एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। यह पहली बार है जब भारतीय महिलाओं ने किसी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को हराया – है। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं टिक पायी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की पर उसे निराशा का सामना करना पड़ा। भारत की स्नेह राणा ने 4 कंगारु बल्लेबाजों को आउट कर दिया। भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमक के सामने ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं टिक नहीं पायीं और पूरी टीम केवल 219 रन पर ही आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल तालिया मैक्ग्राथ ही पचास रन पूरे कर पायी। वहीं भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मंधाना से लेकर पूजा वस्त्राकार तक सभी ने जमकर रन बनाये। भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना, ऋवा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाये। दीप्ति ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाये। इसके अलावा पूजा वस्त्राकार ने 47 जबकि शेफाली वर्मा ने 40 रन बनाये। इससे भारतीय टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाये। वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम बेबस नजर आयी। इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूजा वस्त्राकार की स्पिन के सामने नहीं टिक पायी। पूजा ने पांच विकेट लिए जबकि स्नेह राणा ने 3 जबकि दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम 261 रनों प ही आउट हो गयी। केवल तालिया मेक्ग्राथ ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं बाकि बल्लेबाज सस्ते में ही समिट गयी। इसके बाद जीत के लिए मिले 75 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 38 रनों की सहायता से केवल दो विकेट के खोकर हासिल कर लिया।

By MPHE

Senior Editor

Related Post