नई दिल्ली, एजेंसी। अर्शदीप और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और श्रेयस के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए पहले एक दिवसीय मै भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेटों से मत देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। शानदार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह को मैन आफ द मैच से नवाजा गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी हुई शुरूआत की और 23 रन पर अपना पहला विकेट रुतुराज गायकवाड के रूप में खोया। गायकवाड़ पांच रन बनाकर वियान मूल्डर की चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद सुदर्शन और श्रेयष अय्यर के बीच 88 रन की साझेदारी हुई जिसने टीम की जीत को पक्का कर दिया। अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि 15.5 ओवर में अर्धशतक लगाकर फेहलुकवायो की गेंद पर मिलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन का साथ देने बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा आएं और वे आखिर तक नाबाद रहे। सुरर्शन ने 43 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद रहते हुए 55 रन बनाए और आखिर तक क्रीज में मौजूद रहते हुए भारत की झोली में जीत डालकर नाबाद वापस लौटे। तिलक वर्मा ने तीन गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अर्शदीप सिंह (5/37) और आवेश खान (4/27) की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में SHREY 116 रन पर ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और अर्शदीप ने आते ही टीम को हिला दिया। मैच के दूसरे तथा अपने पहले ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर दक्षिण अफीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिया। अर्शदीप की आधी में टीम संभलती इससे पहले ही आवेश ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए जिससे द. अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं मिला। टीम की तरफ से एंडिले फेहलुकवेओ टोनी डी जोरजी ने सबसे ज्यादा क्रमश: 33 और 28 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 117 रन की जरूरत है। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने पहले गेंदबाजी भारत को शानदार शुरूआत दिलाई और दूसरे ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने 1.4 ओवर में रीजा हेड्रिक्स (0) और फिर 1.5 ओवर में रासी वैन डेर डुसेन (०) को पवेलियन भेजा। अर्शदीप ने तीसरा विकेट टोनी डी जोरजी का निकाला और उन्हें 7.5 ओवर में केएल राहुल के हाथों आउट करवाया। टोनी 22 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों से 28 रन बनाकर पवेलियनल लौटे। हेनरिक क्लासेन (6) 9.6 ओवर में अर्शदीप की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और बोल्ड आउट हो गए। कप्तान एडेन मार्कराम भी फेल साबित हुए और आवेश खान की गेंद 11वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए उन्होंने मात्र 12 रन बनाएं। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश ने वियान मूल्डर को शन्यू पर एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद आवेश का तीसरा शिकार बने डेविड मिलर। उन्हें दो रन पर राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। आवेश ने 18.1 ओवर में केशव महाराज को रुतुराज के हाथों कैच आउट करवकर भारत को आठवी सफलता दिलाई। केशव मात्र 4 रन बनाकर वापस लौट गए। अर्शदीप ने पारी में पांचवा विकेट झटकते हुए एडिले फेहलुकवेओ को शिकार बनाया और उन्हें 25.1 ओवर में 33 रन पर एलबीडबल्यू किया। अंतिम विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा जिन्होंने 27.3 ओवर में नंद्रे बर्गर (7) को बोल्ड किया। इससे पहले टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडन मार्कराम ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। प्रयुक्त विकेट, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे, दो स्पिनर खेल रहे हैं। यह एक शानदार दिन है, लोगों को सलाम। उम्मीद है कि दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करेंगी। बर्गर ने पदार्पण करेंगे उसके लिए विशेष दिन।
Related Posts
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कपिलदेव उतरे बाबर आजम के समर्थन में
नई दिल्ली, एजेंसी । वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट के अपने 9 मैचों…
आगामी आईपीएल टी20 विश्व कप का खोल सकता है दरवाजा
नई दिल्ली, एजेंसी। कई खिलाड़ियों के लिए आगामी आईपीएल टी20 विश्व कप का दरवाजा खोल सकता है। आईपीएल 2024 के…
साल 2023 में भी भारतीय टीम का आईसीसी खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 भी कुछ खास नहीं रहा और टीम एक भी आईसीसी…