25 से ज्यादा खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने नहीं लगायी बोली

25 से ज्यादा खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने नहीं लगायी बोली
25 से ज्यादा खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने नहीं लगायी बोली

स्मिथ सहित 9 क्रिकेटरों का बेस प्राइस ही 2 करोड़ से अधिक था

नई दिल्ली, एजेंसी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दुबई में हुई बोली में जहां कई खिलाड़ियों को करोड़ों की राशि मिली। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी कीमत तो करोड़ों में लगायी थी पर उन्हें किसी भी टीम ने एक भी पैसा नहीं दिया। नीलामी में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी 7-8 करोड़ रुपए तक हासिल करने में सफल रहे पर 25 से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जो उतरे तो करोड़ों की उम्मीद लेकर थे पर आईपीएल टीमों ने इन पर रकम नहीं लगायी। इन खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस ही एक करोड़ से ज्यादा रखा था। इनमें दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड जैसे जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ, हेजलवुड जैसे 9 क्रिकेटर ऐसे थी, जिन्होंने अपना बेस प्राइस ही 2 करोड़ रुपए तय कर रखा था पर किसी ने भी इना पर रकम नहीं लगायी। जोश इंग्लिस, आदिल राशिद, रासी वान डर डुसेन, जेम्स विन्स, शॉन एबॉट, जैमी ओवर्टन और बेन डकेट को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी में से एक ने भी इन 8 खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई। इनमें हेजलवुड जैसे खिलाड़ी की उपेक्षा से सभी हैरान हैं क्योंकि उनके साथी गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 20 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प खरीदा गया है। इसी प्रकार 8 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखा था पर किसी भी आईपीएल टीम ने उनपर रकम नहीं लगायी। ऐसे में ये सभी खिलाड़ी बिना बिके ही रह गये। इसके अलावा टिम साउदी, जेसन होल्डर, जेम्स नीशम, फिल सॉल्ट, कॉलिन मुनरो, डेनियल सैम्स, क्रिस जॉर्डन और टाइमल मिल्स को भी किसी ने नहीं खरीदा।. काइल जैमिसन समेत 9 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा था पर इन किसी भी आईपीएल टीम ने बोली नहीं लगाई। इनमें काइल जैमिसन, एश्टन एगर, माइकल ब्रेसवेल, सैम बिलिंग्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रिली मेरेडिथ, एडम मिल्ने, वेन पर्नेल और डेविड वीसे शामिल हैं। 50 लाख से ज्यादा आधार मूल्य वाले मैट हेनरी, कीमो पॉल, दुष्मंथा चमीरा, ओडियन स्मिथ, करुण नायर, कुसल मेंडिस, ईश सोढ़ी को भी किसी ने नहीं खरीदा।