विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की; ओम बिड़ला बोले- सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की शीतकालीन सत्र का गुरुवार (14 दिसंबर) को नौवां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट की सुरक्षा में लगी सेंध के मामले में हंगामा किया। राज्यसभा में जस्ट सांसद वेल में आ गए, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। नारेबाजी के बीच राज्यसभा 12 बजे तक और लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई लोकसभा में विपक्षी नारेबाजी से नाराज होकर स्पीकर ओम बि ? ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। इधर, लोकसभा में आज तीन नए क्रिमिनल बिल पर बहस होनी है। शुक्रवार 15 दिसंबर को इस पर वोटिंग होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने 11 दिसंबर को तीनों पुराने क्रिमिनल बिल वापस लेकर इन्हें पेश किया था। उन्होंने बताया कि पुराने बिल के 5 खंडों में बदलाव किया गया है। ज्यादातर सुधार व्याकरण और भाषा से जड़े हैं। स्पीकर ओम बिड़ला ने तीनों बिल पर चर्चा के लिए कुल 12 घंटे दिए हैं। रक्षा मंत्री बोले- सांसद अराजक लोगों को पास न दें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सभी ने कल की घटना की निंदा की है। स्पीकर ने मामले का संज्ञान ले लिया है। हमें सतर्क रहना होगा कि हम संसद में दाखिल होने के लिए किसे पास मुहैया कर पाते हैं। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो अराजक माहौल पैदा कर सकें। भविष्य में सारे एहतियात बरते जाएंगे। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ब्रायन पूरे सत्र के लिये राज्यसभा से निलंबित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओब्रायन के सदन के वेल में आने पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई। उनके न मानने पर सभापति ने उन्हें बाहर जाने को कहा। सभापति ने कहा कि आपका व्यवहार देखकर मेरा सिर शर्म से झुक रहा है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे विपक्षी दल इधर 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर इंडि गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में मीटिंग के बाद विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की मांग भी करेगी। कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी है आरोपी नीलम : संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के आरोपियों में नीलम भी शामिल है। नीलम मूल रूप से हरियाणा के जिंद की रहने वाली है। अब नीलम को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने नीलम का एक पुराना वीडियो जारी किया है, जिसमें वे कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करती दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा कि, मिलिए नीलम आजाद से। उस महिला से जिसने आज संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई। वह एक सक्रिय कांग्रेस/आई. एन. डी. आई गठबंधन समर्थक हैं। वह एक आंदोलनजीवी हैं, जिन्हें कई विरोध प्रदर्शनों में देखा गया है। प्रश्न यह है कि इन्हें किसने भेजा ? उन्होंने भाजपा सांसद से विजिटर पास प्राप्त करने के लिए मैसूर से किसी को क्यों चुना? इसके साथ ही अमित मालवीय ने नीलम की तुलना 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आतंकी अजमल कसाब से। अमित मालवीय ने लिखा, अजमल कसाब ने भी लोगों को गुमराह करने के लिए हाथ पर कलावा पहना था। यह एक ऐसी ही चाल है।