रेस्क्यू के बाद धामी ने ईगास-पर्व मनाया, सभी 41 मजदूर स्वस्थ, 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे

रेस्क्यू के बाद धामी ने ईगास-पर्व मनाया, सभी 41 मजदूर स्वस्थ, 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे
रेस्क्यू के बाद धामी ने ईगास-पर्व मनाया, सभी 41 मजदूर स्वस्थ, 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे

उत्तरकाशी, एजेंसी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों के सुरक्षित निकलने के बाद बुधवार 29 नवंबर की रात देहरादून स्थित ष्टरू आवास पर ईगास पर्व मनाया गया। इसमें धामी समेत कुछ मजदूरों के परिजन भी शामिल हुए। उत्तराखंड में दीपावली के 11 दिन बाद ईगास पर्व मनाया जाता है। सभी 41 मजदूर पूरी तरह स्वस्थ हैं। बुधवार को ऋषिकेश में सभी का मेडिकल चेकअप हुआ। उन्हें यहां 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा- सभी मजदूरों का हमने कराया है। सभी स्वस्थ हैं। उनका ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल भी सही है। एम्स में भर्ती सभी श्रमिकों का ब्लड सैंपल लिया गया है। गुरुवार 11 बजे तक रिपोर्ट आएगी, जिसे एम्स डायरेक्टर के पास भेजा जाएगा। इसी आधार पर तय होगा कि उन्हें डिस्चार्ज कब किया जाएगा। दोपहर को इंडियन एयरफोर्स के चिनूक हेलिकॉप्टर सेमजदूरों को चिन्यालीसौड़ से ऋषिकेश शिफ्ट किया गया था। इससे पहले मंगलवार को टनल से रेस्क्यू के बाद मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की देखरेख में रखा गया था। यहां रातभर इन्होंने आराम किया। उत्तरकाशी के ष्टख्छ आरसीएस पवार ने आज सुबह बताया कि उन्हें देर रात और सुबह नॉर्मल डाइट दी गई। उनकी मेंटल हेल्थ की काउंसलिंग भी की गई है।