भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द है। भोपाल में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा फिर तेज बारिश हुई। बारिश बंद होते ही धुंध के बीच हल्की धूप खिली। घने कोहरे के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह की फ्लाइट्स दो घंटे की देरी से लैंड हुई। कोहरे के कारण फ्लाइट्स को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम केंद्र भोपाल ने गुरुवार को इंदौर, खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, उज्जैन समेत 30 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इन जिलों में सुबह के समय कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा भी छाया रहेगा। भोपाल में बुधवार शाम को तेज बारिश हुई, जो देर रात तक जारी रही। रायसेन में भी पानी गिरा। वहीं, उमरिया, बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी बारिश हुई। वहीं, प्रदेशभर में बादल छाए रहे। इससे दिन का तापमान भी गिर गया। इंदौर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 22.3 डिग्री पहुंच गया। एक ही दिन में 1.7 डिग्री की गिरावट हुई। इंदौर में गुरुवार को कोहरा छाया रहा। यहां 10 से ज्याद फ्लाइट लेट होने की संभावना है। सुबह भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और जोधपुर जाने वाली रणथम्भौर एक्सप्रेस को कोहरे के कारण दिक्कतें आई। इंदौर में गुरुवार को कोहरा छाया रहा। यहां 10 से ज्याद फ्लाइट लेट होने की संभावना है। सुबह भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और जोधपुर जाने वाली रणथम्भौर एक्सप्रेस को कोहरे के कारण दिक्कतें आई। इसलिए बिगड़ा मौसमः वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवाती हवाओं का घेरा और ट्रफ लाइन के गुजरने से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला। लगातार चार दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जो दोबारा बारिश कराएगा। सबसे ज्यादा इंदौर उज्जैन संभाग में बारिश होगी। कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने का अनुमान है। सर्दी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बढ़ाई भोपाल, इंदौर, डिंडोरी, सागर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, विदिशा, नर्मदापुरम, आगर-मालवा, शाजापुर समेत कई जिलों में नर्सरी से पांचवीं तक की क्लास लगने की टाइमिंग बढ़ाकर सुबह 9 बजे कर दी गई है। हालांकि, भोपाल के कई स्कूलों में तो नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल ही सुबह 9 बजे से शुरू होने लगे हैं। 30 नवंबर इंदौर, खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, बुरहानपुर, राजगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, दमोह, जबलपुर, सिवनी बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सतना, रीवा, निवाड़ी जिले में गरज-चमक को स्थिति रहेगी। श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सीधी और सिंगरौली में बादल रहेंगे। 1 दिसंबर भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
भोपाल में गुरुवार सुबह 9 बजे के बाद करीब 20 मिनट तेज बारिश हुई। इससे पहले बादल और धुंध छाई रही। राजधानी में दिन का टेम्प्रेचर 10 डिग्री तक लुढ़क गया है। कोहरे और बारिश के चलते बुधवार को इंडिगो की भोपाल-प्रयागराज फ्लाइट कैसिल रही। इंडिगो की ही रात 9 बजे मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट करीब 1 घंटे 10 मिनट देर से पहुंची