जबलपुर। अब की बार मात्र केन्ट क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर विकास की योजनाएं बनवाकर उन्हें पूरे कराने के प्रयास भी करूंगा। संस्कारधानी के पुराने सम्मान और महत्व को वापस दिलाना मेरा लक्ष्य है जिसे वास्तविकता के धरातल पर भी उतारना है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विधायकों से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ- साथ शहर विकास के सामूहिक प्रयास का भी हिस्सा बनें ।जबलपुर को इन्दौर तथा भोपाल की बराबरी पर खड़ा करने का वक्त आ चुका है। विधानसभा चुनाव के मतदान के उपरांत उक्त विचार मध्यप्रदेश हिंदी एक्सप्रेस के साथ चर्चा में केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने विकास जन सुविधाओं और समस्याओं के अलावा रोजगार व्यवसाय के साथ भावी योजनाओं पर भी खुले दिल से बात की। मतदान संबंधी अनुमानों पर उन्होंने कहा कि, इस बार महिलाओं के अधिक मतदान से मत प्रतिशत बढ़ा। कैंट क्षेत्र में इस बार 2018 की अपेक्षा 2 न प्रतिशत मतदान अधिक हुआ । श्री रोहाणी के अनुसार महिलाओं ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के समर्थन में तो युवाओं ने मोदी जी की योजनाओं के समर्थन में वोट किया। जनता विशेष रूप से लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहनों का रुझान मोदी जी और भाजपा की तरफहै। केंद्र और प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए स्टार्टअप और मेक इन इंडिया जैसे रोजगार तथा स्वावलंबन के लिए कार्य किए हैं उनसे जो ऊर्जा और प्रेरणा मिली उससे उत्साहित होकर हमने क्षेत्र में लगभग 15 सिलाई सेंटर चालू किये। उन प्रशिक्षण केन्द्रों में लगभग 3000 बहनों ने प्रशिक्षण लिया। इसके बाद हमने रेडीमेड क्लस्टर वालों से बात करके उनको काम दिलाने का संकल्प लिया है। श्री रोहाणी जी कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं काम करने को तैयार हैं। यदि उनको सही मार्गदर्शन और सही प्लेटफॉर्म मिल जाए तो वे निश्चित रूप से 8000 रुपए महीना 4 घंटे 5 घंटे के परिश्रम से कमा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनका यही प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दी जा रही से भी के दी रु.1250 की राशि रु. 3000 तक बढ़ाई जाए लेकिन उसके साथ ही हमारी बहनें तथा माताएं 8 10 हजार रुपए तक हर माह कमाएं ताकि उनके हाथ में पैसे हों। श्री रोहाणी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य युवा वर्ग के लिए होगा। उनको रोजगार उपलब्ध कराने के पहले प्रशिक्षण दिया जा सके ऐसा उनका प्रयास है। रोजगार विषय पर वे बोले कि आने वाले समय में भटौली और उसके आसपास जो भी इलाके हैं उसमें फर्नीचर व्यवसाय के अलावा अन्य कारोबार करने के इच्छुक उद्यमियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उनके कारोबार से लोगों को नौकरी मिले। उन्होंने लगभग 20 रोजगार मेले लगवाने और उनमें कई लोगों को नियुक्ति पत्र दिलवाने की जानकारी भी । श्री रोहाणी के अनुसार उनके मन में काफी समय से उन महिलाओं के कल्याण को लेकर भी गहरी सोच है जो विधवा अथवा निराश्रित हैं और जिनके पास कोई स्थायी निवास भी नहीं है। ऐसी महिलाओं की मदद के लिए उनको चिन्हित कर सबसे पहले उनकी पेंशन प्रारंभ कराई। आने वाले समय में और भी ऐसी महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था करेंगे। भविष्य की सम्भावनाओं पर उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि यदि इंदौर और ग्वालियर में बड़े क्रिकेट मैच हो सकते हैं तो जबलपुर में क्यों नहीं हो सकते ? इसके अलावा एम्स की स्थापना भी उनका लक्ष्य है। जिसके लिए सभी नवनिर्वाचित विधायकों से संयुक्त प्रयास अपेक्षित हैं। चुनाव परिणाम के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार तो भाजपा की ही बनने जा रही है। भाजपा में प्रत्याशी और पार्टी की जीत का आधार कार्यकर्ता होते हैं इसलिए कार्यकर्ता हमारे लिए नेता से भी ज्यादा प्रमुख हैं।
Related Posts
गलती किसी की, सजा मिली सभी को
जबलपुर (हिन्दी एक्सप्रेस)। न्यायालयीन अवमानना प्रकरण के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी के वित्तीय अधिकारों पर रोक…
दीनदयाल वार्ड की बस्तियों में सघन जनसंपर्क कर विनय सक्सेना ने जीत का आशीर्वाद मांगा
जबलपुर, का. सं. विधानसभा चुनाव के मैदानी घमासान में कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना रविवार को पंडित दीनदयाल वार्ड पहुंचे जहां…
आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित होगी उत्तर विधानसभा : अभिलाष पांडे
जबलपुर, का. सं. । मध्यप्रदेश में विकास की गति निरंतर जारी रहे इस हेतु भाजपा की सरकार बनना अत्यंत आवश्यक…