नई दिल्ली, एजेंसी। विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद से सवाल उठे हैं, कि विश्व चैम्पियन बनने के लिए टीम में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए। दरअसल, भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में बड़े मैचों में युवराज और धोनी को काफी मिस किया है, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले करीब 15 वर्षों से टीम के मिडिल और लोअर ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। युवराज जहां नंबर-4 पर आकर टीम को स्थिरता प्रदान करते थे, वहीं धोनी नंबर-6 पर आकर फिनिशर की भूमिका निभाते थे। युवी और धोनी के रिटायर होने के बाद टीम को आजतक इन दोनों खिलाड़ियों का सही विकल्प नहीं मिल सका है। लेकिन अब टीम ने युवी और धोनी का विकल्प तलाश लिया है। उनकी जगह लेने को तिलक वर्मा और रिंकू सिंह नाम के युवा खिलाड़ी तैयार हैं। तिलक की भूमिका युवराज जैसी और रिंकू का रोल धोनी जैसा हो सकता है। युवी की तरह तिलक भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। इसके अलावा वह पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी करके भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। वहीं, धोनी का विकल्प रिंकू हो सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार पारियां खेलने के अलावा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक मैच में के आखिरी पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। अब रिंकू भारतीय टीम के लिए भी वहीं जिम्मेदारी निभाना शुरू कर चुके हैं। रिंकू को भारतीय टीम में नंबर-6 और 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। वह निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। रिंकू की बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत और विपरित परिस्थितियों में हार न मानने का जज्बा भविष्य में उन्हें धोनी जैसा फिनिशर बना सकता है।
Related Posts
रोहित से इस मामले में काफी पीछे किंग कोहली अब तक सिर्फ तीन बार जीत सके ये अवॉर्ड
नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन दिखाया…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलकर विराट कोहली बड़े रिकॉर्ड से चूके
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज आज (21 दिसंबर) को पार्ल के बोलैंड…
साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ अगले मैच से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज…