Breaking
Mon. May 20th, 2024

TATA Punch के सभी वेरिएंट में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

By MPHE Nov 24, 2023
TATA Punch के सभी वेरिएंट में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
TATA Punch के सभी वेरिएंट में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। टाटा भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अब कंपनी पंच के सभी वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। वहीं पंच के निचले वेरिएंट में भी 4 इंच की डिजिटल स्क्रीन होगी। इसमें स्पीड,टाइम,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, वार्निंग लाइट जैसी जानकारी मिलेगी।

पंच पहले से और दमदार

टाटा पंच में डिजिटल क्लस्टर को देना ये साफ दिखता है कि हुंडई एक्सटर को ये टक्कर देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हुंडई एक्टर के सभी वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। जो टाटा हैरियर और पुराने मॉडल्स के समान अधिक प्रीमियम डिस्प्ले के साथ आती है।

TATA Punch इंजन

पंच में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 84bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है। वहीं सीएनजी की बात करें तो इसमें 76bhp और 97Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4 ट्रिम्स- प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव मिलते हैं। इस कार की मौजूदा कीमत 6 लाख रुपये है।

टाटा पंच फीचर्स

इस कार में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग्स, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स एंकर्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post