भोपाल। भोपाल में हुए गैस त्रासदी पर कई फिल्में बनने बाद अब वेबसीरीज का निर्माण किया गया है। सीरीज द रेलवे मैन वीरता, आशा और मानवता की एक रोमांचक कहानी है, जो आदित्य चोपड़ा की कंपनी वाइआरएफ एंटरटेनमेंट (यशराज फिल्म) के बैनर तले बनी है। यह पहली बार है, जबकि फिल्मी दुनिया के इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस ने गैस कांड पर कोई प्रोजेक्ट बनाया हो। इसकी शूटिंग मुंबई के अतिरिक्त भोपाल और होशंगाबाद में हुई है। कुछ स्थानीय कलाकारों ने भी इसमें काम किया है। निर्देशक शिव रवैल ने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने वाइआरएफ द्वारा स्ट्रीमिंग के लिए बनाई गई पहली सीरीज के लिए द रेलवे मैन को चुना। सीरीज को हरी झंडी मिलने से पहले हमने स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया पर दो साल से अधिक समय तक काम किया। इसमें ऐसा कंटेंट जोड़ा गया है, जो डिजिटल प्लेटफार्म पर पहले कभी नहीं देखा गया है। चार भाग वाली सीरीज का प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
रेल कर्मचारियों की वीरता की कहानी द रेलवे मैन
भोपाल में तीन दिसंबर 1984 को हुए हादसे के समय भारतीय रेल भोपाल मंडल के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित असाधारण वीरता की कहानी है, गैस रिसाव की भयावह रात में हवा में एक अदृश्य दुश्मन से लड़ते हुए अपने साथी नागरिकों को बचाने के लिए सभी बाधाओं के बावजूद यह कर्मचारी वहीं डटे हुए थे। सच्ची कहानियों से प्रेरित, यह मनोरंजक सीरीज मानवता की अदम्य भावना का उत्सव है। इसमें आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान सहित शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी। शिव रवैल ने कहा कि द रेलवे मैन सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक विषयों में से एक को जीवित करती है, जिसके बारे में हर भारतीय जानता है।इसलिए, हमें संवेदनशील होना था, हमारे शो को यह दिखाना था कि व्यक्तिगत रूप से जोखिम में होने पर भी हमारे भीतर मानवता कैसे मौजूद है।