Breaking
Mon. Apr 29th, 2024

महिला ने कुरियर वाले को किया पांच रुपये का पेमेंट, खाते से निकल गए 80 हजार रुपये

By MPHE Nov 16, 2023
महिला ने कुरियर वाले को किया पांच रुपये का पेमेंट, खाते से निकल गए 80 हजार रुपये
महिला ने कुरियर वाले को किया पांच रुपये का पेमेंट, खाते से निकल गए 80 हजार रुपये

भारत में ऑनलाइन स्कैम चरम पर है। हर दिए देश के हर शहर में किसी ना किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है। लोग तमाम तरह की एहतियात बरत रहे हैं, बावजूद इसके उनके साथ फ्रॉड हो जा रहा है। ये ऑनलाइन चोर लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं। ताजा मामला चंडीगढ़ का है। यहां एक महिला को ठगों ने कुरियर डिलीवरी के नाम पर 80,000 रुपये का चूना लगाया है।

ठग ने हैंडलिंग चार्ज के नाम पर कराए 5 रुपये का पेमेंट

चंडीगढ़ के मोहाली में एक महिला के पास कुरियर डिलीवरी के लिए कॉल आया। डिलीवरी वाले एजेंट ने हैंडलिंग चार्ज के नाम पर महिला को 5 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। पेमेंट के लिए एजेंट ने एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद महिला ने 5 रुपये का पेमेंट किया और इसके बाद उसके खाते से 80,000 रुपये निकल गए। इस मामले में साइबर पुलिस में शिकायत की गई है।

इस तरह के स्कैम से कैसे बचें?

  • किसी भी पेमेंट को करने से पहले उसकी जांच अच्छे से करें।
  • यदि पेमेंट के लिए आपको कोई वेब लिंक भेज रहा है तो उस पर क्लिक करके पेमेंट करने की गलती ना करें।
  • यदि आपने कोई ऑर्डर नहीं किया है तो कुरियर वाले से फोन पर बात ना करें।
  • यदि कोई आपको अपने फोन में किसी तरह का कोई एप डाउनलोड करने के लिए कह रहा है तो ऐसी गलती ना करें।
  • इसके अलावा यदि कोई आपके यूपीआई एप पर पैसे देने के लिए कहता है और यह कहता है कि सिर्फ पिन डालने से काम हो जाएगा तो अलर्ट हो जाए। ऐसी ठगी में ठग आपको पैसा भेजता नहीं है, बल्कि रिक्वेस्ट करता है और पिन डालते ही उसके खाते पैसे चले जाते हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post