नरसिंहपुर, का. सं. । केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि भाजपा के कमल निशान को चुनकर आप गांव, प्रदेश और देश की समस्याओं का हल पाने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें स्वाभिमान को जगाने की बात करनी चाहिए, आज संकल्प लेने की आवश्यकता है। दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि भाजपा को दिया गया आपका वोट भारत के भविष्य को बदलेगा और आने वाली पीढ़ी को नई दिशा देगा। उन्होंने ये बात आज नरसिंहपुर जिले के विधानसभा तेंदूखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में सीहोरा में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने के कमलनाथ पर प्रहार करते हुये कहा कि कमलनाथ झांसे अब जनता समझ चुकी है और छिंदवाड़ा से इस बार कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीतेगी, सभी सीटें भाजपा जीतेगी नशे बांटने वालों से बचना होगा- उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रखना होगा कि हमें नशा बांटने वालों से बचना होगा। भाजपा समाज को सकारात्मक दिशा देने का काम करती है। भाजपा की नीयत हमारी एक-एक योजना से स्पष्ट झलकती उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन देश के गरीबों के चूल्हे न बुझे इसलिए हमने अगले पांच साल तक 80 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क अनाज का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक भी योजना ऐसी नहीं है, जो सीधे तौर पर देश के अंतिम व्यक्ति के कल्याण से न जुड़ी हो। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल विकास पक्षधर नहीं है, बल्कि हम विरासत के संरक्षण के भी हिमायती हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न सत्ता प्राप्त करने का नहीं है, बल्कि कि देश के विकास का रथ रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस निम्न स्तर पर चुनाव मैदान में उतरी हैं, उसे हमें समझना होगा।
हम पिछड़े हो गये पर झुके नहीं- उन्होंने कहा कि हम वे लोग हैं, जो पिछड़े तो हो गये, लेकिन कभी झुके नहीं। हमने मुगलों के सामने सिर नहीं झुकाया और कभी धर्मांतरण नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास को देखना होगा और पिछड़े होने के कलंक को मिटाना होगा। उन्होंने कहा कि आपके वोट की ताकत से देश आज प्रगति पथ पर तीव्र गति अग्रसर है और आपके आशीर्वाद ही ये प्रगति अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि नकारात्मक शक्तियों को अवसर देना है या सकारात्मक शक्तियों का साथ देकर नई शुरुआत को स्वीकार करना है। उन्होंने कहा कि हमें इस बार तीन दीवाली मनाने का सौभाग्य मिला । पहली, 12 नवम्बर को परंपरागत दीवाली के रूप में होगी, दूसरी दीवाली होगी 3 दिसंबर को, जब मप्र में भाजपा एक बार फिर से जनहितैषी सरकार बनाएगी और तीसरी दीवाली होगी।