नरसिंहपुर (निप्र)। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटैल गत दिवस पदयात्रा करते हुये नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने मतदाताओं से मिले। हर जगह को जनता का भरपूर प्रतिसाद मिला। किसी ने हार पहनाया तो कोई सीधे आकर उनके सीने से लग गया। 8 किलोमीटर की पदयात्रा दोपहर बाद नरसिंहपुर विधानसभा के ग्राम बांसादेही से शुरु होकर आमगांव में सभा के रूप में समाप्त हुई। शुभारंभ श्री पटैल ने करेली स्थित राम जानकी मंदिर में पूजन-अर्चन से किया जहां जय श्री राम और वन्दे मातरम के नारों से उत्साह का संचार हो गया। पदयात्रा जैसे- जैसे आगे बढ़ी लोग बढ़ते गये और समापन स्थल पर हजारों लोग श्री पटैल के साथ पदयात्री हो गये। पदयात्रा में वर्तमान विधायक जालम सिंह भी शामिल रहे। पदयात्रा के दौरान श्री पटैल जिस गांव में पहुंचे, वहां लोग पहले से ही उनके आगमन की प्रतीक्षा करते हुये मिले। उन्हें विभिन्न माध्यमों से पहले ही पता चल गया था कि प्रहलाद यहां से पैदल गुजरेंगे। बच्चे, बूढ़े जवान और महिलाएं, सब उनसे मिलने का आतुर दिखे। जिसकी जो हैसियत थी, वैसे उनका स्वागत किया गया। प्रहलाद भी इस स्वागत से भाव-विभोर होते हुये श्रद्धा से शीश झुकाते आगे बढ़े।
युवा बोले, स्वागत है नेताजी-समूचे महाकोशल में नेताजी के नाम से विख्यात प्रहलाद भाई की पदयात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में युवा वर्ग ने विशेष उत्साह दिखाया। रास्ते में आने वाले गांवों में उनके स्वागत की तैयारियां सुबह से ही की गई थीं। पदयात्रा के दरम्यान युवाओं में श्री पटैल के संग सेल्फी लेने की ललक देखी गई । ड्रोन से हाई टेक प्रचार श्री पटेल प्रचार की हाईटेक तकनीकी जंबो ड्रोन के माध्यम से प्रचार कर सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पदयात्रा पथ के ऊपर आसमान में उड़ रहे जंबो ड्रोन में बज रहे मोदी के मन में एमपी गीत ने ने भी बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ड्रोन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी प्रह्लाद पटैल और वर्तमान विधायक जालम सिंह की तस्वीरें दिखायीं दे रही थीं। ड्रोन से पदयात्रियों पर पुष्पवर्षा भी की गई।