अबतक 105 प्रत्याशी भर चुके हैं नामांकन, दो नवंबर को पता लगेगा कितने प्रत्याशी मैदान में

ग्वालियर, एजेंसी। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए सोमवार को आखिर मौका था। ग्वालियर में छह विधानसभा सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस, बसपा व आप के प्रत्याशी लगभग नामांकन भर चुके हैं। सोमवार को आखिरी दिन 70 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे हैं। जिनमें से ज्यादातर निर्दलीय या छोटे दलों के प्रत्याशी हैं। इस तरह ग्वालियर की छह विधानसभा में अब तक कुल 105 प्रत्याशी हो चुके हैं।
सबसे ज्यादा प्रत्याशी ग्वालियर विधानसभा में 23 हैं और सबसे कम ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 12 प्रत्याशी हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 122 प्रत्याशी मैदान में थे। सभी सीटों पर भाजपा- कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। सोमवार को संभावना थी कि भाजपा-कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद कई बागी आखिरी दिन नामांकन भर सकते हैं, लेकिन कोई भी बागी मैदान में नहीं आया है। कांग्रेस-भाजपा ने आखिरी समय रूठे नेताओं को मना लिया है। ग्वालियर सहित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 30 अक्टूबर तक चली है। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन रहा है। सोमवार को यह संभावना थी कि भाजपा-कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज कोई बड़ा बागी नेता नामांकन दाखिल कर सनसनी फैला सकता है। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई थी जो शाम 3 बजे तक चली। तीन बजे के बाद भी काफी प्रत्याशी बाहर खड़े थे। जिस पर नामांकन का काम देख रहे अधिकारियों ने प्रत्याशियों को तीन बजे से पहले ही टोकन दे दिए थे। तीन बजे तक जिन को टोकन दिए थे उनके नामांकन भरने का काम 5 बजे के बाद तक चला है। नामांकन के आखिरी दिन 70 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

छह विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस से यह आमने-सामने – ग्वालियर की डबरा विधानसभा से कांग्रेस से सुरेश राजे तो भाजपा से इमरती देवी सुमन मैदान में हैं। ग्वालियर की भितरवार विधानसभा से भाजपा से मोहन सिंह और कांग्रेस से लाखन सिंह यादव आमने-सामने हैं। ग्वालियर की विधानसभा से भाजपा से वर्तमान विधायक व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कांग्रेस से सुनील शर्मा मैदान में है। ग्वालियर पूर्व से भाजपा की माया सिंह, कांग्रेस के सतीश सिकरवार आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रवीण पाठक तो भाजपा से पूर्व मंत्री नारायण सिंह मैदान में हैं। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा से भारत सिंह, कांग्रेस से साहब सिंह में सीधी टक्कर है।आखिरी दिन इन्होंने दाखिल किए नामांकन पत्र
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 14 ग्वालियर ग्रामीण रवि जोशी निर्दलीय, सुमित पाल आदमी पार्टी, दीपेन्द्र सिंह परमार निर्दलीय, सुरेश सिंह बहुजन समाज पार्टी, रणधीर सिंह रूहल राष्ट्र निर्माण पार्टी, समाजवादी पार्टी, राजेश कुशवाह आजाद समाज पार्टी, सुनील मौर्य आम आदमी पार्टी, गेंदालाल निर्दलीय, धर्मवीर गुर्जर निर्दलीय, संदीप सिंह गुर्जर निर्दलीय, नितेश सिंह निर्दलीय, नरेशचंद निर्दलीय, लोकेन्द्र सिंह गुर्जर निर्दलीय, उदयवीर सिंह निर्दलीय, तेजेन्द्र मिश्रा निर्दलीय, मानसिंह निर्दलीय । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 15 ग्वालियर मनीष काले निर्दलीय, इमरान खान आजाद समाज पार्टी ( कासीराम), कौशल किशोर शर्मा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, नितिन सिंह तोमर बहुजन समाज पार्टी, निधि शर्मा निर्दलीय, राजवीर सिंह धाकड़ पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी, देवीप्रसाद वर्मा इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, शक्तिराज शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, मनीष निर्दलीय, आरती भास्करन बथौलिया अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी, चंदन राठौर इंकलाब विकास दल, रोशन बेग समतामूलक समाज पार्टी, सुनील शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा निर्दलीय, मुकेश कुमार कोरी बहुजन समाज पार्टी, पवन सिंह निर्दलीय व दुर्गेश शाक्य निर्दलीय
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 16 ग्वालियर पूर्व नरेशचंद्र निर्दलीय, नाथू सिंह निर्दलीय, महेश कुमार निर्दलीय (अम्बेडकर समाज पार्टी), दीपक निर्दलीय विशाल पाल निर्दलीय, मीनाक्षा जैन निर्दलीय, विजय सिंह अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, प्रदीप शर्मा जन अधिकार पार्टी व हेमलता नेशनल यूथ पार्टी । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण नारायण सिंह निर्दलीय, सद्दो बहुजन समाज पार्टी, राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, लतादेवी कुशवाह बहुजन समाज पार्टी, विजय माहौर निर्दलीय व गोपाल जायसवाल निर्दलीय । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार चांद खां निर्दलीय, धर्मेन्द्र जाटव निर्दलीय, मनमोहन निर्दलीय, कालीचरण बहुजन समाज पार्टी, राम मुदगल निर्दलीय, अगर सिंह निर्दलीय, संत राजेश्वरी गिरि समाजवादी पार्टी, सुनील कुमार कुशवाह निर्दलीय व संजय कुशवाह निर्दलीय ।