जबलपुर, का.सं. गढ़ा का प्राचीन दशहरा चल समारोह अपनी आन बान शान के साथ रामलीला समिति गढ़ा नेतृत्व में संकट मोचन मंदिर गौतम गंज से रात्रि 7:30 श्री ग बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लक्ष्मण एवं हनुमान के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह, विधायक तरुण भनोट, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,संचालक रामलीला समिति अशोक मनोध्याय, अध्यक्ष रमाशंकर कटारे, मनोज पाटकर एवं निर्देशक राजेश मिश्रा, महामंत्री राजेन्द्र प्यासी, हरीश मनोध्याय ने भगवान का पूजन का अर्चन किया। ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह में इस वर्ष अधिकाधिक 26 प्रतिमाएं सम्मिलित हुए जो जन आकर्षण का केंद्र बनी पूजन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ इस समारोह में रामलीला समिति की ओर से रथ पर सवार महादेव, श्री राम रावण युद्ध करते हुए की झांकी, अयोध्या का श्रीराम मंदिर की झांकी, भारत माता की झांकी, बड़े हनुमान जी, रावण मेघनाथ एवं कुंभकरणं के पुतले आकर्षण का केंद्र रहे। रामलीला समिति के नेतृत्व में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ समस्त झांकियां एवं देवी प्रतिमाएं मेजर बीटी तिराहे से साथ में हो गई। शोभायात्रा में ढोल बैंड नृत्य करती दुलदुल घोड़ी, आतिशबाजी एवं आधुनिक विद्युत सज्जा का प्रयोग किया गया। दर्शकों की अपार भीड़ के साथ चल समारोह का स्वागत रानी दुर्गावती दुर्गोत्सव समिति, माली मोहल्ला समिति, एडवोकेट अर्जुन साहु, कौमी एकता के न्याय मंसूरी, गढ़ा बाजार व्यापारी संघ राजेश जैन सहित अनेक समितियों किया गया । रामलीला शोभा यात्रा परंपरागत शुक्ला नगर से होते हुए एकता चौक, मेजर बीटी तिराहा, आनंदकुंज, पंडा की मड़िया, त्रिपुरी तिराहा से देवताल होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान राम लक्ष्मण एवं हनुमान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह में नगर महानगर के पार्षद प्रिया संजय तिवारी, पूजा पटेल, मनीष महेश पटेल, राकेश पाठक, के.सी पस्तारिया, शरद दुबे कुररिया पंडित शिवनारायण मिश्रा, ओमप्रकाश पगारे, सह निदेशक मोति शिवहरे, महिला प्रतिनिधि इंदुलता प्यासी, डॉक्टर नीना उपाध्याय, अनीता मिश्रा, ज्योति मिश्रा, संध्या दुबे, व्यास माधव दुबे, राकेश मिश्रा, राजेश नेमा, भूपेंद्र उपाध्याय, लोकराम कोरी, भोलाराम खत्री, केदार शर्मा, संदीप उपाध्याय, अशोक बघेल, अरुण केसरवानी, प्रमोद तिवारी, सुदामा दुबे, संजय नेमा, पंकज अवस्थी, मदन गोपाल पटेल, जितेंद्र सोनी, दीपक तिवारी, पात्र प्रतिनिधि राजा पांडे, अजय तिवारी, दीपक कोष्टा, नरेश मिश्रा, श्याम मिश्रा, सहित समिति के स्थाई एवं आजीवन सदस्य सम्मिलित हुए। इसके उपरांत परंपरागत मैदान पर द्वारा रूप से भगवान श्री राम रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ का दहन किया गया इसके साथ ही बुराई पर अच्छाई का प्रतीक गढ़ा गोंडवाना के पुतले दशहरा चल समारोह लोगों के जीवन में सुख समृद्धि की कामना एवं अगले वर्ष पुनः मिलेंगे के उदघोष के साथ समाप्त हुआ।
Related Posts
उत्तर-मध्य कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना को जनता का भरपूर समर्थन
जबलपुर, का. सं. । उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर…
Important Information Bargi Dam Date 01/10/2023
The level of Bargi Dam at 6 am is 423.00 meters. To control the water level, as per the instructions…
बहुचर्चित लैंड जिहाद मामले में सारी चल अचल संपत्तियों पर यथा स्थिति बनाए रखने का हाई कोर्ट का आदेश
जबलपुर, का.सं.। शहर के बहुचर्चित लैंड जेहाद प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है जब मंगलवार दिनांक 5 दिसंबर…