Breaking
Wed. May 1st, 2024

Israel-Hamas War: इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर, मौत के साये में गाजा के लोग

By MPHE Oct 15, 2023
Israel-Hamas War: इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर, मौत के साये में गाजा के लोग
Israel-Hamas War: इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर, मौत के साये में गाजा के लोग

एएनआई, तेल अवीव। Israel Hamas War फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कर रहा है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के 2900 से ज्यादा लोग मारे गए। इस बीच इजरायल ने हमास के कई कमांडरों को भी निशाना बनाया है।

बिलाल अल-केदरा मारा गया

इजराइली एयरस्ट्राइक के दौरान कई जानलेवा हमलों का नेतृत्व करने वाला हमास का एक वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गया है। आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) का कहना है कि नुखबा इकाई की दक्षिणी खान यूनिस बटालियन का कमांडर बिलाल अल-केदरा आज मारा गया है। केदरा इजरायल के कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार माना जाता है। बता दें कि केदरा को शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय के खुफिया प्रयासों के बाद हवाई हमले में मारा गया। केदरा के नेतृत्व में ही इजरायल पर पिछले हफ्ते हमले किए गए थे।

हमास कमांड सेंटर समेत कई आतंकी ढेर

आईडीएफ ने कहा कि गाजा पट्टी में रात भर हुए हवाई हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के कई और आतंकवादी मारे गए। इस बीच, आईडीएफ ने रात भर में हमास के 100 से अधिक ठिकानों को लक्ष्य बनाया।

इन ठिकानों में इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर, हमास कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों रॉकेट लॉन्चर और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल थे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post