छत्तीसगढ़ की हर योजना में भ्रष्टाचार, डिप्टी सीएम ने कहा था दिल्ली अन्याय नहीं करती… भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

छत्तीसगढ़ की हर योजना में भ्रष्टाचार, डिप्टी सीएम ने कहा था दिल्ली अन्याय नहीं करती… भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ की हर योजना में भ्रष्टाचार, डिप्टी सीएम ने कहा था दिल्ली अन्याय नहीं करती… भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां सबसे पहले एक रोड शो किया फिर एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं, आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर हैं. बिलासपुर में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघले सरकार पर जमकर हमला बोला है.

 

पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है. रैली में दिखने वाला उत्साह परिवर्तन का उद्घोष है. कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त राज्य की जनता कह रही है अब नहीं सहेंगे और बदल के रहेंगे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस न चाहते हुए भी महिला आरक्षण बिल का संसद में समर्थन किया था. पीएम ने कहा कि मैं बिलासपुर बहुत बार आया हूं. संगठन का काम करता था तब भी मैं यहां आता था और पीएम बनने के बाद भी आपके बीच में आया हूं, लेकिन मैंने ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा. वहीं, भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां रोजगार के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था. ये बीजेपी ही है जिसने छत्तीसगढ़ के लोगों को समझा है.