‘देश में गांधी-गोडसे की लड़ाई, MP भ्रष्टाचार का केंद्र’, इंदौर में बोले राहुल गांधी

‘देश में गांधी-गोडसे की लड़ाई, MP भ्रष्टाचार का केंद्र’, इंदौर में बोले राहुल गांधी
‘देश में गांधी-गोडसे की लड़ाई, MP भ्रष्टाचार का केंद्र’, इंदौर में बोले राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में एक तरफ गोडसे है तो दूसरी तरफ गांधीजी. उन्होंने यह वादा किया कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले जातिगत जनगणना कराएंगे. उन्होंने अपने संबोधन में अडाणी और बीजेपी का भी जिक्र किया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां उतनी ही तेज होती जा रही हैं. पक्ष-विपक्ष की पार्टियां चुनाव प्रचार में पुरजोर तरीके से लगी हुई हैं. इसी बीच शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एमपी के चुनावी मैदान में उतर गए. वह शाजापुर में जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया.

 

अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर बन चुका है. राहुल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है तो वहीं दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी है. अपने संबोधन में गांधीजी और गोडसे का जिक्र करते हुए राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, “एक तरफ नफरत और हिंसा है तो दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है. एमपी का युवा किसान बीजेपी से नफरत करने लगा है”. राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि हाल ही बने महाकाल कॉरिडोर में बीजेपी ने पैसों की चोरी की है. जो इन्होंने जनता के साथ किया है, एमपी की जनता उनके साथ भी अब वही कर रही है. इसलिए हमने ये जनाक्रोश सभा का आयोजन किया है.