देश के इस राज्य में लगेगा अमेरिकी ईवी कंपनी टेस्ला कासयत्र

देश के इस राज्य में लगेगा अमेरिकी ईवी कंपनी टेस्ला कासयत्र
देश के इस राज्य में लगेगा अमेरिकी ईवी कंपनी टेस्ला कासयत्र

नई दिल्ली, एजेंसी। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माण कंपनी टेस्ला इंक गुजरात में अपना कार विनिर्माण संयंत्र लगाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2024 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में टेस्ला प्लांट लगाने की घोषणा कंपनी के सीईओ मस्क की मौजूदगी में होगी। भारत इस अमेरिकी ईवी कंपनी को अगले साल से देश में इलेक्ट्रिक वाहन आयात करने और दो साल की अवधि के भीतर एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की अनुमति देगा। गुजरात की रणनीतिक स्थिति और कारोबारी माहौल ने इस टेस्ला के विनिर्माण संयंत्र के लिए पसंदीदा स्थान बना दिया है। राज्य सरकार ने संयंत्र के स्थान के लिए साणंद, धोलेरा और बेचराजी को विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया है। टेस्ला का लक्ष्य गुजरात संयंत्र से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय (पुननिर्यात) दोनों मांग को पूरा करना है। इस बीच, शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि टेस्ला को लगभग 15-20 प्रतिशत के से सवारी 2004 में आधिकारिक घोषणा सकती है, जो इसतरह के आयात पर लागू होती है। वर्तमान 100 प्रतिशत से बहुत कम है। यह टेस्ला द्वारा भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर निर्भर करेगा। अधिकारियों ने कहा था कि अगर टेस्ला शर्त पूरी करने में विफल रहती है, तब भारत कंपनी से संपूर्ण शुल्क लाभ वसूलने के लिए कदम उठाएगा। हाल ही में मस्क ने भी कहा था कि वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला भारत में नए प्लांट के लिए शुरुआत में करीब 2 अरब डॉलर यानी करीब 16,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। उनकी भारत से 15 अरब डॉलर यानी करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये तक के ऑटो पार्ट्स खरीदने की भी योजना है। कंपनी लागत कम करने के लिए भारत में कुछ बैटरियां बनाने पर विचार कर रही है। रियायती आयात शुल्क पर पूरी तरह से निर्मित कारों को आयात करने की अनुमति दी जा