काम करते आ गई 28 साल के मजदूर को मौत

काम करते आ गई 28 साल के मजदूर को मौत
काम करते आ गई 28 साल के मजदूर को मौत

इंदौर (हिन्दी एक्सप्रेस)। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है, जहां शहर के निर्माणाधीन मकान में पेंटर का काम करने वाला युवक अचानक बैठे-बैठे गिर पड़ा। वहीं उसके साथ जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक पेंटिंग का कारण करते-करते अचानक युवक को घबराहट होने लगी, जहां उसने अपने हाथ से मुंह धोया, और थोड़ी देर घूम कर बाल्टी पर बैठ गया। वहीं अचानक बाल्टी पर बैठे-बैठे कुछ देर बाद युवक नीचे गिर पड़ा। उसे देखते ही उसके साथी उसके पास पहुंचे, और उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक इंदौर में इन दोनों कार्डियक अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं, जहां चंदन नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में पेंटर का काम कर रहे युवक को अचानक
लगातार बढ़ रहे मामले » प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कार्डियक अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं, जिसके पीछे की प्रमुख वजह लगातार बढ़ती सर्दी और स्ट्रेस को माना जा रहा है। इससे पहले भी शहर में अलग-अलग तरह के कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कहीं युवा, तो कहीं बुजुर्ग कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए हैं। वहीं अब 28 साल के युवा को कार्डियक अरेस्ट के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी, जहां इसके बाद अब लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। वहीं अब लोग कार्डियक अरेस्ट से बचने के लिए अलग-अलग तरह के उपायों को आजमाते दिखाई दे रहे हैं। हार्ट अटैक आ गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं यह पूरा घटनाक्रम मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि, युवक घबराहट होने के बाद पेंट की बाल्टी पर जाकर बैठ
गया। वहीं थोड़ी देर तक परेशान होने के बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। युवक के जमीन पर गिरते ही उसके साथियों ने उसे उठाया, और अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।