Breaking
Sun. May 19th, 2024

चहल की फिर हुई अनदेखी, दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी नहीं मिला अवसर

By MPHE Dec 23, 2023
चहल की फिर हुई अनदेखी, दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी नहीं मिला अवसर
चहल की फिर हुई अनदेखी, दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी नहीं मिला अवसर

नई दिल्ली, एजेंसी। स्पिनर युजवेंद्र चहल आजकल कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी खेलने का अवसर नहीं मिला है। भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे में सीरीज जीती है। इस इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार आदि को अवसर मिला पर अनुभवी होने के बाद भी चहल को अवसर नहीं मिला। इस सीरीज में कुल 14 खिलाड़ियों को अवसर दिया गया और केवल जिन दो खिलाड़ियों को ही अवसर नहीं मिला। उसमें से एक चहल भी हैं। अंतिम एकदिवसीय में चहल के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। सुंदर ने इस मैच में 2 विकेट लिए। चहल के अलावा दीपक चाहर के स्थान पर आए तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी इस सीरीज में पदार्पण का अवसर नहीं मिला। गौरतब है कि चहल को पिछले 11 महीनों से एक भी एकदिवसीय मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है। उन्होंने एकदिवसीय की 69 पारियों में 121 विकेट लिए हैं पर फिर भी उन्हें अवसर नहीं मिलने पर सभी को हैरानी हुई है। इस साल भारतीय टीम ने 10 से ज्यादा एकदिवसीय मैच खेले हैं पर चहल को केवल दो मैच ही खेलने को मिले हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दो एकदिवसीय मुकाबलों में चहल ने तीन विकेट लिए थे। वहीं इसके अलावा उन्हें टी20 विश्वकप के लिए भी अवसर मिलने की संभावना कम ही है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अवसर नहीं मिला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की बात करें तो बल्लेबाजों में साई सुदर्शन और संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहतर रहा। सुदर्शन ने डेब्यू सीरीज में दो लगातार अर्धशतकीय पारियों को खेलकर सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा सैमसन ने सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाकर आगे के मुकाबलों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post