नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर टेस्ट प्रारुप में संघर्ष करते दिखे हैं। एकदिवसीय में जहां शुभमन ने इस साल शानदार प्रदर्शन कर कई रिकार्ड बनाये हैं। वहीं वह टेस्ट प्रारुप में प्रभावित नहीं कर पाये हैं। यहां दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन केवल 2 रन ही बना पाये। उन्होंने 12 गेंदों पर 2 रन रन बनाए। अपनी पारी के दौरान वह सहज नहीं दिखे। वह तेज गेंदबाजों की उछल वाली गेंदों को खेल नहीं पा रहे थे। इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन ने अपना बल्लेबाजी क्रम भी सलामी बल्लेबाज से बदलवाकर तीसरे नंबर पर किया था। इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी बेहतर नहीं हो पायी। इस युवा बल्लेबाज के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो वह कहीं से भी बेहतर नहीं कजा जा सकता। इस युवा ने टेस्ट क्रिकेट में अंतिम बार शतक ऑस्ट्रेलिया के ख िलाफ अहमदाबाद में लगाया था। उसके बाद से ही वह 13, 18, 6, 10, 29 और अब 2 रन बनाकर पेवेलियन लौटे हैं। वहीं टीम प्रबंधन को उनसे बड़ी पारीयों की उम्मीद थी। इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 18 मैचों में 32.20 के औसत और 2 शतक 4 अर्धशतक से अबतक कुल 966 रन बनाए हैं। शुभमन के बल्लेबाजी आंकड़ों पर नजर डाले तो वह एकदिवसीय के ही बल्लेबाज बनकर रह गये हैं। उन्होंने अब तक 44 एकदिवसीय में 6 शतक और 61.37 के औसत और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं। शुभमन ने एकदिवसीय विश्वकप 2023 में 9 मैचों में 44.25 के औसत और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं। वहीं इस युवा ने अब तक अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 26.00 के औसत और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है। इससे साफ है कि वह टेस्ट के अलावा टी20 में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाये हैं।
Related Posts
बिशन सिंह बेदी नहीं रहे
भारत के पूर्व कप्तान और स्पिन की दुनिया के जादूगर कहे जाने वाले बिशन सिंह बेदी का आज अचानक निधन…
रोहित शर्मा के नाम जुड़ा एक और विश्व रिकॉर्ड
नई दिल्ली, एजेंसी । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया…
सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गये हैं।…