ना ना करते रिटायर कर दिए गए कमलनाथ

ना ना करते रिटायर कर दिए गए कमलनाथ
ना ना करते रिटायर कर दिए गए कमलनाथ

जीतू पटवारी कैसे बन गए मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पहली पसंद ?

नई दिल्ली, एजेंसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से कमलनाथ की छुट्टी हो गई है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में संगठन की कमान जीतू पटवारी को सौंप दी है. जीतू पटवारी हाल के विधानसभा चुनाव में अपनी सीट भी नहीं बचा सके थे. फिर वह एमपी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पहली पसंद कैसे बन गए? विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में सरकार का चेहरा बदल गया और अब बदल रही है सियासी तस्वीर भी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले 18 साल से पार्टी का पर्याय रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह नए चेहरे मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सरकार की तस्वीर बदली तो अब विपक्षी कांग्रेस ने भी बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की छाया से बाहर निकलते हुए तेजतर्रार नेता जीतू पटवारी को सूबे में संगठन की कमान सौंप दी है. जीतू पटवारी से पहले कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कमलनाथ पर गाज गिरना तय माना जा रहा था लेकिन हाल में उनके एक बयान ने सस्पेंस बढ़ा दिया था. कमलनाथ ने साफ कहा था कि मैं रिटायर नहीं होने वाला. विधानसभा चुनाव में जिस तरह से नेतृत्व को दरकिनार कमलनाथ टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार रणनीति तक हावी नजर आए, माना जा रहा था कि कांग्रेस के लिए उन्हें किनारे करना आसान नहीं होगा।