Breaking
Thu. May 9th, 2024

सराफा बाजार में सोना हुआ सस्ता, चांदी में मामूली गिरावट

By MPHE Dec 14, 2023
सराफा बाजार में सोना हुआ सस्ता, चांदी में मामूली गिरावटGold Rate Today: Yellow metal slips while silver goes on increasing; check current rates in your city
सराफा बाजार में सोना हुआ सस्ता, चांदी में मामूली गिरावट

नई दिल्ली, एजेंसी। सराफा बाजार में सोने के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले जरूर लेकिन बाद में इनके भाव में कमी देखी गई। इसी तरह चांदी के वायदा भाव की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। आज सोने के वायदा भाव 61,100 रुपये और चांदी के वायदा भाव 71,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में नरम पड़ गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 15 रुपये की तेजी के साथ 61,196 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के तक यह कॉन्ट्रैक्ट 76 रुपये की गिरावट के साथ 61, 105 रुपये के भाव पर था। इस समय इसने 61,196 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,085 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर पा लिया। बता दें कि पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज 117 रुपये की गिरावट के साथ 71,745 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 287 रुपये की गिरावट के साथ 71,575 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि इस समय इसने 71,745 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,551 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर पा लिया। हालांकि पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरूआत वहां भी आज तेज रही। लेकिन बाद इनके भाव में कमी देखी गई। कोमेक्स पर सोना 1,995.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। हालांकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 1,993.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने तक यह 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,992.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रहा था।

By MPHE

Senior Editor

Related Post