Breaking
Wed. May 1st, 2024

अमेरिका में फिलिस्तीनी समर्थक ने खुद को आग लगाई, गाजा में 24 घंटे में 178 मौतें

By MPHE Dec 2, 2023

बोला- अल-अहली अस्पताल में डरावनी फिल्म जैसे हालात

तेल अवीव, एजेंसी। इजराइल- हमास के बीच सीजफायर खत्म होने के बाद भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात एक फिलिस्तीनी समर्थक ने अमेरिका में खुद को आगे हवाले कर दिया। ये घटना अटलांटा शहर में बने इजराइली कॉन्सुलेट के सामने हुई। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बचाने की कोशिश की। हालांकि, वो नाकामयाब रहा। प्रदर्शनकारी का 90त्न शरीर जल चुका है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने अब तक उसकी पहचान नहीं बताई है। पुलिस के मुताबिक जब उसने खुद का आग लगाई उसने खुद पर फिलिस्तीन का झंडा लपेटा हुआ था। दरअसल, सीजफायर खत्म होने के बाद दुनिया भर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। वहीं, सीजफायर खत्म होने के 24 घंटों में गाजा में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अस्पतालों में फर्श पर लाशें पड़ी हैं। ह ने कहा है कि गाजा के अल- अहली अस्पताल के हालात किसी डरावनी फिल्म जैसे हैं। के मुताबिक गाजा के 32 में से सिर्फ 16 अस्पताल काम कर रहे हैं। हमास ने वादा तोड़ा : अमेरिका होने का है। ब्लिंकन खत्म होने से दुबई कहा- नहीं किया हमला की सीमा इजराइल वजह से ने सीजफायर खत्म इल्जाम हमास पर डाला अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी शुक्रवार को सीजफायर के तुरंत बाद इजराइल पहुंचे। यहां उन्होंने हमास ने अपना वादा पूरा । यरूशलम में आतंकी करवाया और सीजफायर खत्म होने से पहले पर रॉकेट दागे। इसकी युद्ध विराम आगे नहीं बढ़ाया जा सका। दरअसल इजराइल और हमास के बीच
सीजफायर के बाद शुक्रवार को जंग फिर शुरू हो गई। सेंट्रल इजराइल पर गाजा से 50 से ज्यादा रॉकेट दागे गए। इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की। इसके फौरन बाद तेल अवीव में इजराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) के चीफ जनरल हेर्जी हालेवी ने टॉप कमांडर्स के साथ लंबी मीटिंग की। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक फैसला यह हुआ कि गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज जाएंगे। जंग में अब तक हजार 800 फिलिस्तीनियों मौत हुई है। इनमें 6 हजार शामिल हैं। दूसरी तरफ, में चल रहे COPW} क्लाइमेट समिट के दौरान इजराइली राष्ट्रपति इसाक हेर्जोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हमास ने UAE से अपील की थी कि वो इजराइल क्लाइमेट समिट में शामिल न होने दे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post