जबलपुर, ज.सं.। विधानसभा चुनाव के लिए कल शुक्रवार 17 नवंबर को हुए मतदान में इस्तेमाल की गई सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। मतदान सामग्री की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रॉंग रूम को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों और उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सील किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह तथा आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे । स्ट्रॉग रूम को निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों, उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 3 दिसंबर को मतगणना प्रारंभ होने के पहले खोला जायेगा । स्ट्रॉंग रूम को आज सुबह – सुबह सील करने के बाद इसके चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रॉग रूम के मुख्य द्वार पर केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह लगे सीसीटीव्ही कैमरे से भी स्ट्रांगरूम की निगरानी की जा रही है । ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखने के बाद ऐसे सभी मतदान केन्द्रों के अभिलेखों की संवीक्षा की गई जहां औसत से 15 प्रतिशत अधिक या कम मतदान हुआ है अथवा जहां मतदान को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थी । संवीक्षा में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता मौजूद थे।
Related Posts
सिविल जज परीक्षा के लिए नियम 7 ( जी ) को किया शिथिल
जबलपुर, मुख्य संवाददाता। सिविल जज परीक्षा के लिए न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम, 1994 के संशोधित नियम…
जबलपुर में मतदाताओं को आकर्षित करने बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र
जबलपुर। मतदाताओं से पिछले कई दिनों से लगातार मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके अलावा मतदाताओं को आकर्षित…
गढ़ा गोंडवाना का ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह सम्पन्न
जबलपुर, का.सं. गढ़ा का प्राचीन दशहरा चल समारोह अपनी आन बान शान के साथ रामलीला समिति गढ़ा नेतृत्व में संकट…